"बहुत ही मजबूत अहंकार"- WWE में Vince McMahon की दोबारा संभावित वापसी पर दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन को लेकर प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन को लेकर प्रतिक्रिया

Vince McMahon: WWE में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की दोबारा वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले साल जुलाई में विंस ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अचानक ये फैसला लिया था। इससे पहले उनके ऊपर कुछ गंभीर आरोप लगे थे। मार्केट में कंपनी की छवि भी गिर गई थी। इस वजह से ही शायद उन्होंने ये फैसला लिया। लैजेंडरी प्रोफेशनल रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने अब विंस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

The Wall Street Journal ने अपनी रिपोर्ट में सबसे पहले बताया था कि विंस मैकमैहन दोबारा वापसी का प्लान बना रहे हैं। इसके बाद रेसलिंग वर्ल्ड में हलचल बढ़ गई थी। बाद में एक रिपोर्ट में ये भी खबर आई थी कि विंस के घरवाले उन्हें वापसी करने के लिए मना कर रहे हैं।

WWE दिग्गज Vince McMahon को लेकर बिल एप्टर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि विंस मैकमैहन खुद वापसी करना चाहते हैं। वो काम करने लिए यहां आ रहे हैं। वो फिर से इस बिजनेस में आना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके अलावा और कोई कारण होगा। ये सब फाइनेंसियल है। इसके लिए दो शब्द बस इगो। बहुत ही मजबूत इगो। आप विंस को कभी किसी चीज के लिए ना नहीं कह सकते हैं। अगर उन्हें वापस आना होगा तो वो अपना रास्ता खुद ही बना लेंगे।

विंस मैकमैहन की वापसी को लेकर कई दिग्गज बयान दे चुके हैं। अब वो वापसी करेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी। वैसे एक बात तो सही है कि अगर विंस को आना होगा तो उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा। हालांकि उनकी वापसी की उम्मीदें अब कम ही नज़र आ रही है। अगर वो वापसी भी करेंगे तो फिर फैंस को अच्छा नहीं लगेगा। उनके जाने के बाद से ट्रिपल एच बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। फैंस उनके काम से खुश नज़र आ रहे हैं। कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment