Roman Reigns: WWE दिग्गज जॉन सीना सीनियर (John Cena Sr) ने हाल ही में चौंकाने वाला दावा किया। उनकी माने तो रोमन रेंस (Roman Reigns) रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में जॉन सीना (John Cena) और द रॉक (The Rock) के खिलाफ थ्री-वे मैच में कम्पीट करते दिखाई दे सकते हैं। काफी समय से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि ट्राइबल चीफ WrestleMania 39 में किस सुपरस्टार के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करेंगे।एक वक्त ऐसा लग रहा था कि ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रोमन रेंस का सामना द रॉक से होगा लेकिन मौजूदा समय में यह मैच होने की संभावना कम हो गई है। हालांकि, जॉन सीना के पिता जॉन सीना सीनियर का मानना है कि ना केवल रॉक बल्कि जॉन सीना भी WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा हो सकते हैं।Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर को दिए इंटरव्यू में जॉन सीना सीनियर ने कहा-"मुझे लगता है कि WrestleMania 39 में एक थ्री-वे मैच देखने को मिल सकता है।"उन्होंने आगे कहा-"मुझे लगता है कि द रॉक इस मैच का हिस्सा बनने का रास्ता निकाल लेंगे क्योंकि रोमन रेंस यह होते हुए देखना चाहते हैं। यह होगा लेकिन कैसे होगा, मुझे नहीं पता। Rumble के होने के बाद शायद जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच जुबानी जंग हो सकती है और द रॉक दखल देकर थ्री-वे मैच सेटअप कर सकते हैं।"WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग ने WrestleMania 39 में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी का किया चुनाव𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Celebrating 879+298 days of greatness and domination at the highest level! Roman Reigns! MaKing HiStory #GOAT twitter.com/i/web/status/1…11124Celebrating 879+298 days of greatness and domination at the highest level! 🔥Roman Reigns! MaKing HiStory #GOAT twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/hnMrSZRo9XSportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर टेडी लॉन्ग ने बात करते हुए मेंस Royal Rumble 2023 विजेता को लेकर भविष्यवाणी की और उन्होंने कहा-"मुझे लगता है कि ओमोस Royal Rumble विजेता बनेंगे। आप उनके जैसे विशालकाय इंसान को इग्नोर नहीं कर सकते। वो शायद नहीं जीते लेकिन इस मैच में कुछ भी हो सकता है।"इस बात की काफी कम संभावना है कि ओमोस Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बना पाएंगे लेकिन इस मैच में उनका दबदबा जरूर देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।