WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच पर रेसलिंग दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, जानकर आपको भी होगी हैरानी

roman reigns cody rhodes wrestlemania 39 prediction
रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच पर दिग्गज की भविष्यवाणी

Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। इस मैच पर चर्चा करते हुए सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने कहा है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन को कोडी पर चौंकाने वाली जीत मिल सकती है।

Ad

Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने कहा:

"मैं ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करता हूं, लेकिन मैंने किसी रेसलर को चैंपियनशिप जीतने और कहानी का अंत करने के लिए इतना प्रतिबद्ध नहीं देखा है। Raw में कोडी रोड्स ने ऐसा प्रोमो कट किया, जिसे देख उनके पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता। मैं कोडी में उनके पिता की झलक देख पा रहा हूं और वो इस मुकाम तक पहुंचने के हकदार हैं। फैंस चाहते हैं कि कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनें और सब लोग कह रहे हैं कि मेनिया में ऐसा ही होगा।"

मगर बिल एप्टर इस बात से सहमत नहीं हैं और मानते हैं कि WrestleMania में Roman Reigns विवादित तरीके से जीत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा:

"मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि कोडी की जीत होगी। मुझे लगता है कि द उसोज़ या सैमी ज़ेन या केविन ओवेंस का इंटरफेरेंस इस मुकाबले में रोमन रेंस की जीत का कारण बनेगा और वो विवादित तरीके से जीत दर्ज कर हेड ऑफ द टेबल बने रहेंगे।"

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE राइटर Vince Russo के अनुसार Roman Reigns का बुरा हाल कर सकते हैं Cody Rhodes

Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw शो पर पूर्व WWE राइटर विंस रुसो ने कोडी रोड्स के प्रोमो पर चर्चा की। विंस का मानना है कि कंपनी उन्हें हील टर्न के लिए तैयार कर रही है और WrestleMania 39 में कोडी किसी हील रेसलर की तरह बेईमानी कर Roman Reigns पर जीत दर्ज कर सकते हैं।

विंस रुसो ने कहा:

"मुझे कोडी रोड्स के प्रोमो को देखकर 2 चीज़ें पता चलीं। मुझे लगता है कि WWE उन्हें हील टर्न के लिए तैयार कर रही है। वो किसी विलेन की तरह बेईमानी करते हुए रोमन रेंस को हरा सकते हैं और इसके बाद रोमन बेबीफेस बन जाएंगे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications