Cody Rhodes: रेसलिंग और WCW दिग्गज ग्लेशियर (Glacier) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में हुई जीत को लेकर अपने विचार Sportskeeeda के शो में साझा किए हैं। इसमें उन्होंने बताया कि मैच के अंतिम पलों के दौरान जिस तरह का मोमेंट कैप्चर हुआ है वह आजकल देखने को नहीं मिलता है।
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके अंतिम पलों में कुछ बेहद शानदार हुआ था जिसको लेकर WCW दिग्गज ग्लेशियर ने Sportskeeda के शो The Wrestling Time Machine में अपने विचार रखते हुए कहा
"यह जाहिर सी बात है कि मैं कोडी रोड्स के लिए सबकुछ अच्छा हो जाने की उम्मीद कर रहा था। मुझे याद है कि मैं वहां बैठा हुआ था और यह मेरे लिए बेहद अलग पल था। मैं वहां पर बैठा हुआ था और मुस्कुरा रहा था। आप समझ रहे हैं ना, सिर्फ मुस्कुरा रहा था। मैंने कल एक पॉडकास्ट की थी और इसके बारे में बात की थी। मैंने इसमें एक चीज देखी, और यह चीज WrestleMania XL के बाद वाले Raw के रीप्ले के दौरान नजर आई। आप उस समय जाए जब वह थ्री काउंट को दिखा रहे हैं और उनके पीछे की ऑडियंस को देखिए। वह सब यही कर रहे हैं। वह सब 1,2 कर रहे हैं और उसके बाद लोग बस झूम उठे हैं। यह बेहद असली, ऑथेंटिक मोमेंट है जो रेसलिंग में आज के दिनों में देखने को नहीं मिलता है।"
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने रोमन रेंस की तारीफ की है
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL के दौरान The Pat McAfee Show पर नजर आकर रोमन रेंस की तारीफ की है। उनका मानना था कि रेंस का प्रभाव WWE में बहुत बड़ा है और लोग इसको आज से कुछ साल बाद खुद ही महसूस करेंगे। उन्होंने ट्राइबल चीफ की तारीफ की और कहा
"चालीस साल के WrestleMania का जश्न मनाया जा रहा है। हम रोमन रेंस के द्वारा फैंस की इमेजिनेशन को कैप्चर करने की उनकी अद्भुत कला के बारे में बात किए बिना नहीं जा सकते हैं। वह अद्भुत हैं। आज से पांच या दस साल बाद हम उन्हें बेहद अलग ही तरह से देख रहे होंगे। उन्होंने जो किया है वह अद्भुत है। मैं उन्हें पसंद करूं, यह जरूरी नहीं है, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं।"