AEW: WCW के पूर्व स्टार डिस्को इंफेर्नो (Disco Inferno) ने हाल ही में ब्रायन पिलमैन जूनियर (Brian Pillman Jr) की बुकिंग को लेकर टोनी खान (Tony Khan) पर निशाना साधा है। पिलमैन जूनियर और ग्रिफ गैरिसन (Griff Garrison) का एक हफ्ते से अधिक के समय का सैगमेंट क्रिश्चियन केज (Christian Cage) और लूचासौरस (Luchasaurus) के खिलाफ हुआ था। विवाद की स्थिति तब पैदा हुई जब क्रिश्चियन ने 28 साल के पिलमैन के पिता की बेइज्जती की थी।
गैरिसन की पिटाई के बाद पिलमैन जूनियर ने उनकी मदद करने की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान उनके ऊपर भी हमला हुआ था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डिस्को ने कहा है कि पिलमैन जूनियर को तत्काल अपनी वर्तमान गिमिक समाप्त कर लेनी चाहिए और साथ ही उनके लिए कुछ सुझाव भी बताए हैं। पूर्व WCW स्टार का कहना है कि वह 28 वर्षीय सुपरस्टार को इस्तेमाल किए जाने के तरीके से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं होगी यदि ब्रायन पिलमैन जूनियर को वास्तव में अपनी वर्तमान गिमिक से बाहर निकलने की जरूरत है क्योंकि यदि वह इसी तरह लगातार मार खाते रहेंगे तो पिलमैन जूनियर को यह गिमिक छोड़ देनी चाहिए और किसी अन्य तरीके से वापस आना चाहिए। वह बिलकुल इसके विपरीत हैं। आप समझ रहे हैं मैं क्या कह रहा हूं, लेकिन हां वे पिलमैन के साथ जो कर रहे हैं उससे मैं खुश नहीं हूं।"
कोनन को लगता है कि AEW ने वर्सिटी ब्लॉन्ड्स का सही इस्तेमाल नहीं किया
उसी इंटरव्यू के दौरान WCW लैजेंड ने दावा किया है कि ब्रायन पिलमैन जूनियर का क्रिश्चियन केज के साथ सैगमेंट अच्छी नहीं था। दिग्गज का मानना है कि पिलमैन जूनियर और ग्रिफ गैरिसन की टीम का इस्तेमाल सही से नहीं किया जा रहा है,
"इन दो लोगों को दुनिया में अन्य किसी की अपेक्षा सबसे अधिक बर्बाद किया जा रहा है। यह देखने लायक है कि कितनी बार क्रिश्चियन ने उनकी बेइज्जती की है और पिलमैन ने ऐसा दिखाया है कि वह अपनी शर्ट उतारकर उनके पीछे जाने ही वाले हैं।"
Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड में एक बार फिर दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार पिलमैन की टीम सफलता हासिल कर पाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।