'WWE ने Raw में मौजूदा चैंपियन को बर्बाद कर दिया'- दिग्गज ने कंपनी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Vince Russo: पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) रॉ (Raw) में ड्राफ्ट होने के बाद अपना दबदबा खो रहे हैं।

पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में गुंथर ने डेब्यू किया। इस हफ्ते वो एक्शन में नज़र आए। सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा वो थे। गुंथर ने अपने फैक्शन इम्पीरियम के साथ सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडल का सामना किया। इम्पीरियम को हार का सामना करना पड़ा था।

Legion of RAW के एपिसोड में विंस रूसो ने कहा,

मुझे ये शो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। रेड ब्रांड ने गुंथर का मोमेंटम खत्म कर दिया। सैमी ज़ेन उनकी पिटाई कर दे रहे हैं, उनके सामने वो कुछ भी नज़र नहीं आए। गुंथर मुझे जीरो नज़र आए। इम्पीरियम का मतलब जीरो। गुंथर का जो दमदार टाइटल रन अभी तक चल रहा था वो खत्म हो रहा है। उनका दबदबा देखने को नहीं मिल रहा है।

youtube-cover

WWE Raw में Gunther का आगे का रन कैसा रहेगा?

गुंथर ने इससे पहले ब्लू ब्रांड में अच्छा काम किया था। पिछले साल उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। बहुत जल्द उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत ली थी। उन्हें चैंपियन के रूप में 346 दिन हो गए। ब्लू ब्रांड में वो अपने इस टाइटल रन में कुछ बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। फैंस को भी अभी तक उनका रन अच्छा लगा।

ड्राफ्ट में उनका ब्रांड इस बार बदल दिया गया। अभी तक रेड ब्रांड के दो एपिसोड उनके लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। अब देखना होगा कि इस ब्रांड में उनका आगे रन कैसा रहेगा। वैसे रेड ब्रांड में वो कुछ ड्रीम मैच भी लड़ सकते हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ भी उनके ड्रीम मैच का इंतजार सभी कर रहे हैं। WrestleMania 39 में दोनों के मैच की उम्मीद की जा रही थी लेकिन मुकाबला नहीं हुआ। ये भी देखना होगा कि उनका इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रन कब तक चलेगा और कौन इसे खत्म करेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment