Roman Reigns: दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर खास बात इस बार बताई। उन्होंने Sportskeeda Wrestling पर रेंस को "Male Wrestler of the Year" 2022 का खिताब दिया। इसके अलावा कई साल पहले रेंस के साथ एक बर्थडे पार्टी में हुई मीटिंग के बारे में बताया। रोमन रेंस का इस समय रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं। पिछले तीन साल उनके लिए शानदार रहे हैं। चैंपियन के रूप में उन्हें 900 दिन से ज्यादा हो गए। सवाल ये खड़ा हो रहा है कि रेंस की बादशाहत अब कंपनी में कौन खत्म करेगा। WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के साथ उनका मुकाबला होगा। कहा जा रहा है कि रेंस के टाइटल रन का अंत कोडी करेंगे।बिल एप्टर ने रोमन रेंस को लेकर कहा, रोमन रेंस के लिए पिछला साल शानदार रहा। किसी भी अन्य सुपरस्टार ने उनके जैसा काम नहीं किया। रिंग में उन्होंने वो सबकुछ किया जो फैंस को पसंद आया। रोमन की तरह टॉप पर कोई नहीं पहुंच पाया। रोमन के साथ एक बर्थडे पार्टी में बहुत साल पहले मैं मिला था। बहुत छोटे वो उस समय थे। उनके अंकल की ये पार्टी थी। वो टेबल पर बैठे थे और कुछ नहीं बोल रहे थे। बहुत ही अच्छे वो मुझे लगे। जब हम जा रहे थे तब किसी ने मुझसे पूछा कि ये गाय कौन है। मैंने बता दिया कि ये Afa का भतीजा है। बस मुझे इतना ही पता था।WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns मचाएंगे बवालWrestleMania 39 में रोमन रेंस का जबरदस्त मैच कोडी रोड्स के साथ होगा। रोमन रेंस को कोडी द्वारा कड़ी चुनौती इस बार मिलेगी। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों के बीच राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया जा रहा है। कोडी ने इस बार मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने रेंस को मेनिया में टाइटल मैच के लिए चुनौती दी थी। अब देखना होगा कि रेंस को कोडी हरा पाएंगे या नहीं।𝔓𝔲𝔫𝔨™ of Burial Squad ☝️@TheEnduringIconI'll ask this again the week of WrestleMania..But as of right now, a little less than a month out, do y'all think Cody Rhodes dethrones Roman Reigns at WrestleMania? Or do you think they keep the title(s) on Roman past Mania?Given where things stand right now.41720WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।