'Roman Reigns नंबर-1' - दिग्गज रेसलर ने WWE में शानदार प्रदर्शन के लिए ट्राइबल चीफ को किया सम्मानित

roman reigns best wrestler of the year
दिग्गज ने रोमन रेंस को सम्मानित किया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले 3 सालों से WWE यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का बने हुए हैं और कई सारे रेसलिंग एक्सपर्ट्स ने उन्हें 'मेल रेसलर ऑफ द ईयर' बताया है। अब इस लिस्ट में हुयुगो साविनोविच (Hugo Savinovich) का नाम भी जुड़ गया है।

Ad

अब Sportskeeda Wrestling के Unskripted शो पर साविनोविच ने कहा है कि AEW स्टार क्रिस जैरिको इस अवॉर्ड को पाने के बड़े उम्मीदवारों में से एक थे, लेकिन Roman Reigns उन सबसे बेहतर साबित हुए। साविनोविच ने कहा:

"रोमन बिना कोई संदेह मेल रेसलर ऑफ द ईयर रहे। वो जब टॉप पर नहीं थे और विंस मैकमैहन उन्हें गलत समय पर पुश कर रहे थे तब मुझे आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ रहा था, इसलिए मुझे समोअन संस्कृति की ओर जाना पड़ा। हालांकि क्रिस जैरिको ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैं रोमन को साल का बेस्ट रेसलर मानता हूं। रोमन ने पॉल हेमन के साथ मिलकर ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को यादगार बनाया है। अगर ये स्टोरीलाइन ना होती तो हम विंस मैकमैहन के उसी पुराने कंटेन्ट को देख रहे होते। इसलिए रोमन मेरे लिए इस समय नंबर-1 रेसलर हैं।"

youtube-cover
Ad

एक और रेसलिंग दिग्गज ने WWE के Roman Reigns को मेल रेसलर ऑफ द ईयर बताया

इसी पॉडकास्ट पर माइकल टोरेस ने Roman Reigns को 'मेल रेसलर ऑफ द ईयर' बताया है। उन्होंने कहा कि MJF और सीएम पंक के लिए भी AEW में पिछला साल यादगार रहा था, लेकिन ट्राइबल चीफ उन सबसे बेहतर साबित हुए।

उन्होंने कहा:

"MJF और सीएम पंक के लिए भी पिछला साल बहुत अच्छा साबित हुआ था, लेकिन ये साल पूरी तरह रोमन के नाम रहा। वो बिना कोई संदेह इस समय दुनिया के नंबर-1 रेसलर हैं। वो 900 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं और उन्हें 3 सालों से सिंगल्स मैचों में हार नहीं मिली है। उनकी कहानी बहुत मनोरंजक रही है और ट्राइबल चीफ ही सबसे बेस्ट रहे।"
Ad

रोमन इस समय WrestleMania 39 की तैयारियों में व्यस्त हैं, जहां उन्हें 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोमन इस बार भी अपने आइकॉनिक टाइटल रन को जारी रख पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications