WWE में Roman Reigns की बादशाहत 40 साल का फेमस Superstar करेगा खत्म, दिग्गज ने किया बड़ा दावा

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर आई प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार को लेकर आई प्रतिक्रिया

Konnan: रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) का मानना है कि 40 साल के एलए नाइट (LA Knight) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप या वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत सकते हैं। बहुत बड़ा बयान कोनन ने इस बार दिया है।

नाइट ने मई, 2022 में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। तब से उनका काम अभी तक अच्छा रहा है। कुछ अच्छे मैचों का वो हिस्सा रहे। ब्रे वायट के साथ उनकी राइवलरी भी अच्छी रही थी। रोमन रेंस को बहुत जल्द चैंपियन के रूप में हजार दिन पूरे होने वाले हैं। 27 मई को होने वाले Night of Champions इवेंट में कंपनी को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी मिल जाएगा।

Keepin' It 100 पर बात करते हुए कोनन ने कहा,

मुझे नहीं पता कि आपके पास एक इंसान क्यों होगा, जब लोगों को खत्म करना इतना मुश्किल है, वो खत्म हो गए है और आपने उन्हें पुश भी नहीं दिया। आपने अपना पैसा बनाने के लिए उससे बहुत अच्छी चीजें कराई। आप उनका फायदा मत उठाओ। उन्हें बाहर निकलने देना चाहिए क्योंकि मुझे नाइट की मानसिकता पता है। मैं उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देख सकता हूं। अगर उन्हें एक अच्छा पुश दिया जाए, जैसा की हमने देखा था, इस लिहाज से वो वर्ल्ड चैंपियन क्यों नहीं बन सकते हैं?

youtube-cover

कोनन का मानना है कि रोमन रेंस की बादशाहत नाइट खत्म कर सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी द्वारा इतना बड़ा पुश नाइट को शायद ही दिया जाएगा।

WWE Night of Champions में Roman Reigns रचेंगे इतिहास

Night of Champions का आयोजन 27 मई को होगा। इसी दिन रेंस को चैंपियन के रूप में हजार दिन भी पूरे होंंगे। सऊदी अरब में होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा रोमन रेंस भी होंगे। सोलो सिकोआ और रेंस का मुकाबला सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ होगा। ये अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। फैंस को इस मुकाबले में मजा आएगा। रेंस इस समय द उसोज़ को लेकर भी बहुत गुस्से में चल रहे हैं। द ब्लडलाइन टूटती हुई नज़र आ रही है। आने वाले कुछ हफ्ते बहुत ही मजेदार होंगे। फैंस को कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links