'वो केवल सिर दर्द बढ़ाने का काम कर रहे हैं' - रेसलिंग दिग्गज ने पूर्व WWE चैंपियन को कंपनी से निकाले जाने की मांग करते हुए दिया चौंकाने वाला बयान

wwe release bray wyatt
ब्रे वायट के भविष्य पर दिग्गज का बड़ा बयान

WWE: WWE ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) को जुलाई 2021 में रिलीज़ कर दिया था, लेकिन करीब एक साल बाद उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) में वापसी की। उसके बाद उन्होंने टीवी पर प्रसारित हुआ एक ही मैच लड़ा है, जहां रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में उनका सामना एलए नाइट (LA Knight) से हुआ था। अब रेसलिंग दिग्गज कॉनन (Konnan) ने वायट के फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है।

Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर एक फैन ने कॉनन से पूछा कि वो वायट के कैरेक्टर को कैसे बिल्ड करते। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:

"मैं उनका बड़ा फैन हूं और इतिहास गवाह है कि मैं लोगों को दूसरा और तीसरा चांस भी देता हूं। अगर आप एक स्पेशल टैलेंट हों और मुझे लगे कि आप अच्छा कर सकते हैं तो मुझे चौथा मौका देने में भी कोई परहेज नहीं है। जब मुझे लगता है कि हम उनपर निर्भर नहीं रह सकते तो उनका वहां से जाना ही बेहतर होगा क्योंकि मैंने सीखा है कि मेरे द्वारा रिलीज़ होने वाले लोग कभी नहीं बदलते, वो केवल सिर दर्द बढ़ाने का काम करते हैं।"

youtube-cover

Booker T ने बताया कि Bray Wyatt WWE में क्या मिस कर रहे हैं?

WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट को आलोचनाओं में घिरे रहना पड़ा है। उन्हें ब्रेक पर जाने से पहले अधिकांश मौकों पर केवल प्रोमो कट करते ही देखा गया था। Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी ने ब्रे वायट की मौजूदा स्थिति को लेकर कहा:

"मेरे ख्याल से ब्रे वायट के साथ दिक्कत ये है कि एक अनोखा किरदार होने के बावजूद वो अच्छे मैच लड़ पाने में असमर्थ हैं। मुझे लगता है कि उनका मैच ना लड़ना ही उन्हें पीछे खींच रहा है। उन्हें यादगार मैच लड़ने के कई मौके मिले हैं और वो अच्छे मैच लड़ भी सकते हैं। वो कई प्रतिभाओं के धनी हैं।"

ब्रे वायट काफी समय से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि वो SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप में वापसी कर सकते हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि क्या इस बार कंपनी उन्हें अलग तरीके से बुक कर पाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now