"WWE को फैंस की सुनना चाहिए"- रेसलिंग दिग्गज ने फेमस Superstar को पुश देने पर उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान

WCW लीजेंड कोनन ने बुकिंग को लेकर सवाल उठाए हैं
कोनन ने WWE की बुकिंग को लेकर सवाल उठाए हैं

Johnny Gargano: WWE जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) को लगातार बेबीफेस स्टार के रूप में पुश करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, WCW दिग्गज कोनन (Konnan) इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि WWE लगातार गार्गानो को ओवर पुश करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि पिछले हफ्ते जॉनी ने फिन बैलर (Finn Balor) पर जीत हासिल की थी। इसमें WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने उनकी मदद की थी।

हाल ही में WCW दिग्गज कोनन ने अपने पॉडकास्ट Keepin' It 100 में जॉनी गार्गानो के पुश को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैसे जॉनी गार्गानो इस समय कंपनी के ओवर पुश स्टार बन गए हैं। जॉनी गार्गानो के पुश को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,

"मैं उनसे हेट नहीं करता हूं, लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि क्या कंपनी में और कोई है, जो जॉनी गार्गानो से ज्यादा ओवर पुश स्टार है? क्या उन्होंने अपने काम को सही तरह से अभी तक किया है? वो अभी तक क्राउड में ओवर नहीं हैं । WWE को फैंस की भी सुनना चाहिए।"

youtube-cover

WWE स्टार Johnny Gargano ने NXT में हासिल की थी जबरदस्त सफलता

ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद कई स्टार्स कंपनी में वापस आए थे। इन स्टार्स में से एक नाम जॉनी गार्गानो का भी था। WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले उन्होंने NXT में काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी। इस दौरान वो NXT चैंपियन भी बने थे। जॉनी गार्गानो इस दौरान NXT के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक थे। फैंस को उम्मीद थी कि वो ये सफलता मेन रोस्टर में भी हासिल करेंगे।

Well Johnny Gargano and Dexter Lumis vs Damien Priest and Dom is on now lol #WWERaw https://t.co/55ge8iDUEQ

WWE में वापस आने के बाद अभी तक वो किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। वो Elimination Chamber मैच का हिस्सा बने थे। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से उन्हें बुक करता है। WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच भी उन्हें जल्द ही किसी बड़ी स्टोरीलाइन में बुक कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
1 comment