Austin Theory: WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का मुकाबला यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ हुआ था। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने यहां आकर बवाल मचाया। थ्योरी और जॉन सीना (John Cena) के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में संभावित मैच को लेकर अब विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान दिया है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला जॉन सीना के साथ होगा। सीना ने लोगन पॉल के साथ भी अपने मैच को टीज किया है। अभी तक उनके मैच को लेकर कोई भी कंफर्म जानकारी नहीं है।
WWE दिग्गज ने जॉन सीना को लेकर दिया बड़ा बयान
Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने बड़ा बयान दिया है। ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच संभावित मैच को लेकर उन्होंने कहा,
मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं कि अगर ऑस्टिन थ्योरी को जॉन सीना ऊपर उठाने का काम करेंगे तो फिर वो मूर्ख होंगे। मुझे नहीं लगता है कि सीना ये काम करेंगे। ऑस्टिन थ्योरी को ऊपर उठाना बेवकूफी होगी। सीना टॉर्च पास करेंगे...क्या इस पर आप भरोसा कर पाएंगे...मैं यहां पर किसी शूट की बात नहीं कर रहा हूं। मैं बात कर रहा हूं कि दोनों के कैरेक्टर को कैसे बिल्ड किया जाएगा। ऑस्टिन थ्योरी अगर जॉन सीना को अचानक हरा देंगे तो फिर कोई भी भरोसा नहीं करेगा। वो अभी उस लेवल पर नहीं है।
WWE का ऑस्टिन थ्योरी के लिए प्लान अभी तक किसी को समझ नहीं आया। हालांकि उनके पास इस समय यूएस चैंपियनशिप हैं। इस हफ्ते एक बार लगा कि बॉबी लैश्ले के खिलाफ वो हार जाएंगे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उन्हें बचा लिया। लैसनर ने एंट्री कर लैश्ले को एफ-5 लगाया। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी को एफ-5 लगाकर लैश्ले के ऊपर डाल दिया। रेफरी ने तीन काउंट कर दिया और इस तरह थ्योरी ने चैंपियनशिप रिटेन कर ली। वैसे WrestleMania 39 में जॉन सीना की वापसी अभी कंफर्म नहीं हुई है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।