Roman Reigns: WWE में जबसे रोमन रेंस (Roman Reigns) ने खुद को हेड ऑफ द टेबल कहना शुरू किया है, तभी से उनके द रॉक (The Rock) के खिलाफ मैच की मांग की जा रही है। काफी लोगों का मानना है कि उनके मैच का विजेता ही असली "ट्राइबल चीफ" कहलाना चाहिए।अब Sportskeeda Wrestling के Wrestle Binge शो पर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने कहा है कि द रॉक कितने ही बड़े स्टार क्यों ना बन जाएं, लेकिन वो रोमन रेंस के साथ उनका मैच किसी भी समय पर देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा:"द रॉक बहुत बड़ा नाम है और वो कितने ही बड़े स्टार क्यों ना बन जाएं, लेकिन उनका रोमन रेंस के साथ मैच उन्हें बहुत पसंद आएगा। मैं जानता हूं कि रॉक भी दिल से यही चाहते हैं। कुछ हफ्तों पहले कंपनी को खरीदे जाने की बात चल रही थी, मैं मानता हूं कि रॉक की कंपनी Seven Bucks Productions, WWE के लिए सबसे सही पार्टनर साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस बिजनेस से जुड़े रहे हैं, उनके अंदर रेसलिंग को लेकर प्यार है।"WWE ने Roman Reigns vs The Rock के लिए क्या प्लान बनाया है?Alex McCarthy@AlexMcCarthy88Roman Reigns talking about The Rock NOT being ready for WrestleMania…I still refuse to believe it’s not happening 33433Roman Reigns talking about The Rock NOT being ready for WrestleMania…I still refuse to believe it’s not happening 😂 https://t.co/1GV5wLfMyYऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि WWE, WrestleMania 39 में Roman Reigns vs The Rock मैच का प्लान बनाया है। मगर Royal Rumble 2023 से ठीक पहले खबर आई कि द पीपल्स चैंपियन शायद साल के सबसे बड़े शो से पूर्व अच्छी शेप में नहीं आ पाएंगे, इसलिए उनका मैच होने की संभावनाएं लुप्त हो गई हैं।Roman Reigns को अब WrestleMania 39 में 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा। उन्होंने हालिया Raw एपिसोड में ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने का फैसला लिया।इसके अलावा रोमन को सैमी ज़ेन से भी सावधान रहना होगा क्योंकि Royal Rumble में द परफेक्शनिस्ट ने केविन ओवेंस के बचाव में आकर रोमन पर अटैक कर दिया था। संभावनाएं हैं कि WrestleMania से पहले रोमन को ज़ेन की चुनौती से पार पाना पड़ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।