Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास चैलेंजर्स की साफ कमी नजर आ रही है। चैंपियन के रूप में उन्हें बहुत जल्द हजार दिन पूर होने वाले हैं। पिछले तीन साल से उन्हें कोई पिन नहीं कर पाया। रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने एक रॉ (Raw) स्टार की जमकर तारीफ की, जिसके बारे में उनका कहना है कि वो द ट्राइबल चीफ के प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
बिल एप्टर ने जजमेंट डे के सदस्य और 40 साल के डेमियन प्रीस्ट की तारीफ की। The Wrestling Time Machine के हालिया एपिसोड में बिल एप्टर ने प्रीस्ट को लेकर कहा,
डेमियन प्रीस्ट बहुत अच्छे टैलेंट है। मैं उन्हें बहुत पहले से जानता हूं। मुझे उम्मीद है कि वो एक दिन मेगा सुपरस्टार बनेंगे। रिंग में उनका प्रोमो जबरदस्त रहता है। वो मेन इवेंट रेसलर मुझे लगते हैं। रोमन रेंस के खिलाफ आराम से वो मेन इवेंट कर सकते हैं। उन्हें रोमन रेंस का सामना करना चाहिए।
कुछ हद तक बिल एप्टर ने सही बात कही है। डेमियन प्रीस्ट बहुत ही जबरदस्त रेसलर हैं। अभी तक उनका काम शानदार रहा। Backlash 2023 में कुछ दिन पहले बैड बनी के साथ उनका मैच हुआ था। इस मैच में प्रीस्ट ने अच्छा काम किया था। हालांकि अंत में जीत बनी को मिली। जजमेंट डे में रहकर भी उन्होंने खूब नाम कमाया।
WWE Smackdown में एंट्री करेंगे Roman Reigns
WWE Night of Champions का आयोजन 27 मई को सऊदी अरब में होगा। रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वो एंट्री करेंगे। शायद वहां पर उनका प्रतिद्वंदी सामने आ सकता है। वैसे प्रीस्ट इस समय रेड ब्रांड में काम कर रहे हैं। हालांकि उन्हें रेंस के खिलाफ मौका मिल सकता है। आप सभी को पता है कि WWE में कुछ भी हो सकता है। प्रीस्ट को अगर रेंस के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा तो ये अच्छी बात रहेगी। उनका करियर इसके बाद और भी आगे चला जाएगा। अब देखना होगा कि फ्यूचर में उन्हें ये मौका मिल पाएगा या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।