'मैं उन्हें हारते नहीं देखना चाहता' - WWE दिग्गज ने WrestleMania 39 में धमाकेदार चैंपियनशिप मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

legend comments on ic title match wrestlemania 39
दिग्गज ने WrestleMania 39 के आईसी चैंपियनशिप मैच पर बड़ा बयान दिया

WWE: WWE WrestleMania 39 एक बेहद खास इवेंट बनने वाला है, जिसमें कई चैंपियंस अपनी बेल्ट को डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इन्हीं में से एक नाम गुंथर (Gunther) का भी है, जिन्हें शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के सामने अपने टाइटल का बचाव करना होगा। अब एक दिग्गज ने कहा है कि वो गुंथर को चैंपियनशिप हारते नहीं देखना चाहते।

The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर पर सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर से बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने कहा:

"ड्रू मैकइंटायर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं गुंथर को हारते नहीं देखना चाहता। मेरी नज़र में ये एक धमाकेदार मैच होगा। WrestleMania 39 के दोनों दिनों की बात की जाए तो इस मैच में सबसे जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जहां सुपरस्टार्स एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा करना चाहेंगे।"

आपको बता दें कि गुंथर पिछले 290 दिनों से आईसी चैंपियन बने हुए हैं और अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स को मात देकर अपने टाइटल को रिटेन कर चुके हैं। इस बीच बिल एप्टर ने उनकी जीत की उम्मीद जताई है।

youtube-cover

क्या WWE SmackDown के अगले टॉप सुपरस्टार बन पाएंगे गुंथर?

इस मैच का परिणाम कुछ भी आए, लेकिन गुंथर, शेमस और ड्रू मैकइंटायर रिंग में एक-दूसरे का बुरा हाल जरूर करेंगे। द रिंग जनरल को मेन रोस्टर डेब्यू करे 350 दिनों से ज्यादा समय बीत चुका है और अभी तक उन्हें कोई पिन नहीं कर पाया है। अगर उन्हें हार के लिए बुक किया गया, तो भी उनके पिन होने की संभावना बहुत कम है।

Gunther has now been on the WWE main roster for 350 days.350 days without being pinned or submitted. @Gunther_AUT #SmackDown https://t.co/MO79iAfjTj

ड्रू मैकइंटायर को इस समय WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है, इसलिए फैंस को उनके चैंपियन बनने की बहुत कम उम्मीद है। मगर लोग शेमस को चैंपियन बनने का हकदार मानते हैं क्योंकि आईसी चैंपियनशिप ही एक ऐसा टाइटल है, जिसे द केल्टिक वॉरियर अपने करियर में नहीं जीत पाए हैं।

गुंथर को जीत मिले या हार, उन्हें SmackDown में बहुत बड़ा पुश मिलना लगभग तय है। काफी लोग ये भी मानते हैं कि उन्हें कंपनी का अगला सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment