Vince Russo: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने बहुत लंबे समय बाद मैच लड़ा। हालांकि उनका ये मुकाबला लाइव इवेंट में हुआ। आपको बता दें करीब 624 दिन बाद वायट ने मैच लड़ा। हाल ही में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एरीना मैडिसन स्क्वायर गार्डन में WWE का शानदार लाइव इवेंट हुआ था। वायट का मुकाबला यहां भारतीय मूल के पूर्व चैंपियन जिंदर महल (Vince Russo) के साथ हुआ था। ब्रे के इस मैच पर अब WWE दिग्गज विंस रूसो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Extreme Rules में इस साल ब्रे वायट ने वापसी की थी। वापसी के बाद उनके लगातार सैगमेंट हुए लेकिन WWE टीवी पर उनका कोई भी मैच नहीं हुआ। इस बात से बहुत लोग गुस्से में भी थे। एलए नाइट के साथ उनकी राइवलरी चल रही है। इन दोनों के बीच चल रही स्टोरीलाइन के बारे में अभी तक ज्यादा किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है।
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट को लेकर विंस रूसो की खास प्रतिक्रिया
Legion of Raw के एपिसोड में विंस रूसो ने ब्रे वायट के मैच को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,
ब्रे वायट के लाइव इवेंट में कुछ मैच रखकर WWE ने अच्छा किया। लाइव टीवी में मुकाबले से पहले उनके लिए ये मैच जरूरी थे। वायट को इसकी जरूरत भी थी। बहुत टाइम से उन्होंने मैच नहीं लड़ा। उनके ऊपर जंग लग गई होगी। मैं कंपनी के इस फैसले से खुश हूं।
WWE टीवी पर ब्रे वायट का मुकाबला नाइट के साथ ही होगा। दोनों के बीच इस समय स्टोरीलाइन चल रही है। दोनों की राइवलरी में अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। Uncle Howdy के रोल के बारे में अभी तक किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। जल्द ही इसके बारे में भी बताया जाएगा।
WWE का अगला बड़ा इवेंट अगले साल 28 जनवरी को Royal Rumble होगा। इस शो में फैंस को ब्रे वायट का मुकाबला देखने को मिल सकता है। WWE ने कुछ ना कुछ बड़ा प्लान उनके लिए जरूर तैयार किया होगा। कुछ ही हफ्तों में इसका खुलासा हो जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।