Roman Reigns: WCW दिग्गज कॉनन ने इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) के प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को होना चाहिए। कॉनन ने कहा कि अब कैरियन को रोमन रेंस को सीधे WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देनी चाहिए। कुछ हद तक कॉनन की बात सही भी लग रही है कि क्योंकि कैरियन क्रॉस ने इस बात के संकेत दे दिए है।
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई
इस महीने की शुरूआत में कैरियन क्रॉस ने अचानक वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था। उन्होंने मैकइंटायर के ऊपर अटैक किया था। इस दौरान रोमन रेंस से भी उन्होंने नजरें मिलाई थी।Clash at the Castle इवेंट का आयोजन 3 सितंबर को होगा। इस इवेंट में मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। यहां कैरियन क्रॉस कुछ बवाल मचा सकते हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कैरियन क्रॉस ने प्रोमो दिया था और रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा था।
Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर हाल ही में कॉनन ने कैरियन क्रॉस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
मुझे गुस्सा आता है जब लोग कहते हैं कि कैरियन क्रॉस में कुछ खास नहीं है। क्या आपने उनमें कुछ भी खास नहीं देखा? मैं ट्रिपल एच को बधाई देता हूं कि वो एक विनर को यहां पर लाए। मैं तो ये कहूंगा कि अब उन्हें सीधे रोमन रेंस को चुनौती देनी चाहिए। बिजनेस के लिहाज से भी ये बहुत बड़ा मुकाबला होगा। मैं इन दोनों के बीच होने वाले मैच को लेकर बहुत उत्साहित रहूंगा।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले समय में रोमन रेंस और कैरियन क्रॉस के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा। शायद Survivor Series 2022 में इन दोनों के बीच ड्रीम मैच हो सकता है। फिलहाल सभी की नजरें रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच होने वाले मैच पर टिकी होंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।