WWE में एक बार फिर वापसी करना चाहता है दिग्गज, 23 साल पहले लड़ा था आखिरी मैच, मिलेगा दूसरा मौका?

Ujjaval
WWE में क्या दिग्गज की होगी वापसी? (Photo: WWE.com)
WWE में क्या दिग्गज की होगी वापसी? (Photo: WWE.com)

Legend Wants Return WWE: WWE के साथ कई सारे पूर्व स्टार्स ने लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह चीज काफी समय से चल रही है और अब एक अन्य दिग्गज ने भी कंपनी से दोबारा जुड़ने की इच्छा जता दी है। यह स्टार और कोई नहीं बल्कि WCW दिग्गज बफ बैगवेल (Buff Bagwell) हैं। बैगवेल ने WCW में 1991 से लेकर 2001 तक काम किया। 2001 में जब विंस मैकमैहन ने WCW को खरीद लिया, तो उन्होंने WWE में कदम रखा। बैगवेल ने Raw में सिर्फ एक मैच लड़ा और फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया।

Marcus Buff Bagwell यूट्यूब चैनल पर 54 साल के दिग्गज ने बताया कि उन्होंने WWE पर केस करने की कोशिश की थी। इसका कारण यह था कि उन्हें WWE द्वारा पैसे नहीं दिए गए थे। हालांकि, उनके बीच चीजें अब तक सही नहीं हुई है। इसके बावजूद बैगवेल ने बताया कि वो एक बार फिर WWE के साथ काम करना चाहेंगे। वो वापसी करने में रुचि रख रहे हैं। उन्होंने कहा,

"मेरी WWE से इस चीज को लेकर लड़ाई हुई थी कि वो मुझे पैसे नहीं दे रहे थे। मैंने अपना पैसा हासिल करने के लिए उनपर केस करने की कोशिश की और इसी कारण चीजें खत्म हो गई। उन्होंने मुझे इसके बाद कुछ भी पैसे नहीं दिए। इसी कारण मुझे अब तक WWF या फिर WWE, किसी से पैसे नहीं मिली। हालांकि, उम्मीद है कि भविष्य में चीजें बदलेंगी। मैं एक बार फिर उनके साथ काम करना चाहूंगा।

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

WCW दिग्गज ने यह भी बताया कि जब वो 2001 में WWE का हिस्सा बने थे, तो फिर उन्हें अपनी कार और घर को बेचना पड़ा था


जब WWE के लिए बफ बैगवेल ने काम किया था तो क्या हुआ?

23 साल पहले 2 जुलाई 2001 को बुकर टी ने Raw के मेन इवेंट में बर्फ बैगवेल के खिआफ़ अपनी WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। यह मैच उस समय हुआ था, जब विंस मैकमैहन के WCW को खरीदने के बाद नए रेसलर्स अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, बुकर टी और बैगवेल के इस मैच की काफी आलोचना हुई थी क्योंकि यह WCW की ब्रांडिंग के साथ हुआ था। इसके अलावा WCW की अनाउसंर्स टीम और रेफरी भी मौजूद थे। यह मैच विवादित रहा था और यह बैगवेल का WWE में पहला और आखिरी मैच रहा था।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications