Legend Wants Return WWE: WWE के साथ कई सारे पूर्व स्टार्स ने लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। यह चीज काफी समय से चल रही है और अब एक अन्य दिग्गज ने भी कंपनी से दोबारा जुड़ने की इच्छा जता दी है। यह स्टार और कोई नहीं बल्कि WCW दिग्गज बफ बैगवेल (Buff Bagwell) हैं। बैगवेल ने WCW में 1991 से लेकर 2001 तक काम किया। 2001 में जब विंस मैकमैहन ने WCW को खरीद लिया, तो उन्होंने WWE में कदम रखा। बैगवेल ने Raw में सिर्फ एक मैच लड़ा और फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया।
Marcus Buff Bagwell यूट्यूब चैनल पर 54 साल के दिग्गज ने बताया कि उन्होंने WWE पर केस करने की कोशिश की थी। इसका कारण यह था कि उन्हें WWE द्वारा पैसे नहीं दिए गए थे। हालांकि, उनके बीच चीजें अब तक सही नहीं हुई है। इसके बावजूद बैगवेल ने बताया कि वो एक बार फिर WWE के साथ काम करना चाहेंगे। वो वापसी करने में रुचि रख रहे हैं। उन्होंने कहा,
"मेरी WWE से इस चीज को लेकर लड़ाई हुई थी कि वो मुझे पैसे नहीं दे रहे थे। मैंने अपना पैसा हासिल करने के लिए उनपर केस करने की कोशिश की और इसी कारण चीजें खत्म हो गई। उन्होंने मुझे इसके बाद कुछ भी पैसे नहीं दिए। मुझे अब तक WWF या फिर WWE, किसी से पैसे नहीं मिले। हालांकि, उम्मीद है कि भविष्य में चीजें बदलेंगी। मैं एक बार फिर उनके साथ काम करना चाहूंगा।
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WCW दिग्गज ने यह भी बताया कि जब वो 2001 में WWE का हिस्सा बने थे, तो फिर उन्हें कम पैसे मिलने के कारण अपनी कार और घर को बेचना पड़ा था।
जब WWE के लिए बफ बैगवेल ने काम किया था तो क्या हुआ?
23 साल पहले 2 जुलाई 2001 को बुकर टी ने Raw के मेन इवेंट में बफ बैगवेल के खिलाफ अपनी WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। यह मैच उस समय हुआ था, जब विंस मैकमैहन के WCW को खरीदने के बाद नए रेसलर्स अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, बुकर टी और बैगवेल के इस मैच की काफी आलोचना हुई थी क्योंकि यह WCW की ब्रांडिंग के साथ हुआ था। इसके अलावा WCW की अनाउंसर्स टीम और रेफरी भी मौजूद थे। यह मैच विवादित रहा था और यह बैगवेल का WWE में पहला और आखिरी मैच रहा था।