प्रोफेशनल रैस्लिंग अपने गिममिक्स के कारण प्रसिद्ध है। आयरन शेख से लेकर सार्जेंट स्लॉटर तक कई प्रोमोशन्स ने इसमें हाथ आजमाए हैं, लेकिन किसी ने भी विंस मैकमैहन की तरह इसमें कामयाबी हासिल नहीं की। 90 के दशक में मैकमैहन के साथ विंस रुस्सो थे और दोनों कई मजेदार और आक्रामक कहानियां लेकर आएं। विंस मैकमैहन इसलिए कामयाब रहे हैं क्योंकि उन्होंने कभी भी खतरा उठाने से पीछे नहीं हटे। प्रमोटर ले रूप में विंस को हमेशा मजेदार और नए आईडिया की ज़रूरत थी। दर्शकों को हमेशा पसंद आए ऐसा स्टार बनाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन विंस इस काम को बखूबी निभाते आ रहे हैं, इसके साथ साथ उन्होंने मनोरंजन का स्तर भी बनाये रखा। आज हम यहाँ पर WWE के 10 मजेदार गिमकिक्स के बारे में बात करेंगे: #10 अल स्नो और हेड
1 / 10
NEXT
Published 01 Jun 2016, 16:42 IST