WWE के 10 मजेदार गिम्मिक्स

प्रोफेशनल रैस्लिंग अपने गिममिक्स के कारण प्रसिद्ध है। आयरन शेख से लेकर सार्जेंट स्लॉटर तक कई प्रोमोशन्स ने इसमें हाथ आजमाए हैं, लेकिन किसी ने भी विंस मैकमैहन की तरह इसमें कामयाबी हासिल नहीं की। 90 के दशक में मैकमैहन के साथ विंस रुस्सो थे और दोनों कई मजेदार और आक्रामक कहानियां लेकर आएं। विंस मैकमैहन इसलिए कामयाब रहे हैं क्योंकि उन्होंने कभी भी खतरा उठाने से पीछे नहीं हटे। प्रमोटर ले रूप में विंस को हमेशा मजेदार और नए आईडिया की ज़रूरत थी। दर्शकों को हमेशा पसंद आए ऐसा स्टार बनाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन विंस इस काम को बखूबी निभाते आ रहे हैं, इसके साथ साथ उन्होंने मनोरंजन का स्तर भी बनाये रखा। आज हम यहाँ पर WWE के 10 मजेदार गिमकिक्स के बारे में बात करेंगे: #10 अल स्नो और हेड

youtube-cover

"सभी को क्या चाहिए, सभी की क्या ज़रूरतें हैं?" वैसे सर्वश्रेष्ठ गिम्मिक को सूचि बनाना कोई असान काम नहीं, लेकिन अल स्नो और "हेड" को इस सूचि में जगह मिलना पक्का था। वैसे अल स्नो ने कई किरदार निभाएं हैं, लेकिन पुटले के सर के साथ बात करनेवाला किरदार हमे ज्यादा अच्छे से याद है। कई मौके ऐसे थे जब दर्शक चैन्ट किया करते थे "हमे सर चाहिए," इससे पता चलता था की दर्शक उनके इस किरदार को कितना पसंद करते थे। 1999 में अल स्नो, सर की मदद से हार्डकोर चैंपियनशिप जीते और ये मानाने लगे की सर ही असली चैंपियन है। इससे अल स्नो और सर के बीच मजेदार मैचेस हुए जिनमे बॉब हॉली गेस्ट रेफरी बने। कुछ अजीब परफॉरमेंस के बाद अल स्नो जीत गए। #9 पैरी सैटर्न और मोप्पी

youtube-cover

द रैडिक्लज़ के बाकि सदस्यों के साथ जब सैटर्न ने अपना डेब्यू किया तब ऐसा लगा की वें कंपनी के बडे आदमी बनेंगे। सैटर्न अच्छे रैसलर थे और WWE में काफी चमके। लेकिन उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली जब उन्होंने साथी रैसलर माइक बेल्ल पर हमला किया और ये WWE मैनेजमेंट को पसंद नहीं आई। सैटर्न मोप्पी ले साथ रिश्ते में थे, मोप जिसे वें जीवित समझते थे। इसके बावजूद WWE के दर्शकों ने उन्हें चीयर किया और उन्हें बढ़ावा मिला। उन्होंने टेर्री रुंनेल्स की जगह मोप्पी को चुना जिसके कारण रेवेन ने मोप्पी को लकड़ी काटने की मशीन में फेंक दिया। इसके बाद सैटर्न ने रेवेन को अनफोरगिवें में हराया और बाद में ये गिम्मिक छोड़ दिया। #8 बीवर क्लिवेग

youtube-cover

कई गिममिक्स ले साथ WWE ने हद ही पार कर दी, उनमें से एक थी बीवर क्लिवेग। ये तब की बात है जब वीनस रुस्सो मुख्य लेखक थे और ये उनका आईडिया था। द हेडबँगर्स और मोष के आधे से ज्यादा सदस्य अपने पार्टनर के साथ ट्रांसफॉ करेंगे। यहाँ पर थ्रेशर चोटिल हो गए और फिर किसी को ये आईडिया सुचा। इससे WWE के इतिहास में एक मजेदार लेकिन बदनाम गिम्मिक की शुरुआत हुई। बीवर क्लिवेग अपनी माँ "मिस्सेस बीवर" ने कई दर्शकों को अनकम्फ़र्टेबल कर दिया। जिन्होंने इसे मजेदार रूपइ देखा वें इसकी तुलना WWE कार क्रैश से कर सकते हैं, लेकिन थ्रेशर के वापस आने के बाद इस आईडिया को रद्द कर दिया गया। #7 ड्रेस में वीटो

youtube-cover

बिग वीटो WWE के खिलौने की तरह थे, लम्बे और हट्टे-कट्टे। उनमें ताकत थी और WWE में वें नुंज़िओ के साथ वें इतालियन की भूमिका में रहे। लेकिन शायद वें कंपनी में गलत लोगों से मिल बैठे क्योंकि उन्हें जल्द ही उन्हें क्रॉस ड्रेसर का गिम्मिक दे दिया गया। लेकिन वीटो ने इस किरदार का मजा उठाना शुरू कर दिया। कई सुपरस्टार ने वीटो के साथ मैच शेड्यूल किये और दर्शकों को भी बिग वीटो को देखने में मजा आने लगा। वीटो भी दर्शकों के ज्यादा रु ब रु होने लगे जहाँ वें अपनी बैकसाइड दिखाते जिसे WWE बाद में सेंसर कर देती। जब तक कंपनी ने उन्हें रिलीज़ नहीं किया, तब तक वें क्रॉस ड्रेसर की भूमिका में थे। #6 गोल्डस्ट

youtube-cover

गोल्डस्ट को "द बिज़्ज़ाइर वन" कहा जाता है क्योंकि 90 के दशक में वें अपने चरम पर थे। गोल्डस्ट अपने विरोधी के ऊपर माइंड गेम खेलते थे और कई अगल अगल हतकंडे अपनाते थे। बाद में गोल्डस्ट की पत्नी टेरी रुंनेल्स ने मर्लिन बनकर गोल्डस्ट का साथ दिया। लेकिन फिर दोनों अलग हो गए और गोल्डस्ट लूना वच्चों को अपने ज़िन्दगी में लेकर आएं और यहाँ से उनका नया ट्रांसफॉर्मेशन शुरू हुआ। इसके बाद वें कई सुपरस्टार्स की नकल उतार कर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश करने लगे, जिसमें उन्होंने उनके पिता डस्टी रोड्स की भी नकल उतारी। उस समय वें बुकर टी के साथ कई यादगार पलों का भी हिस्सा बने। #5 "सेक्सुअल चॉकलेट" और हाथ

youtube-cover

मार्क हेनरी के "हॉल ऑफ़ पैन" के पहले दर्शक उन्हें "सेक्सुअल चॉकलेट" के नाम से जानते थे। पहले वें नेशन ऑफ़ डेमोनिअश के साथ जुडे और बाद में डी'लो ब्राउन के साथ। लेकिन जेफ़ जर्रेट के खिलाफ यूरोपियन और IC मैच के समय वें डी'लो पर टर्न हुए और सबके सामने ये ज़ाहिर किया कि वें सेक्स एडिक्ट हैं। इसके बाद वें सेक्स थेरेपी सेशन में हिस्सा लेने लगे। एल काफी बदनाम स्टोरीलाइन ये थी जब मार्क हेनरी और मए यंग रिश्ते में जुड़ गए और मए यंग हेनरी के बच्चे की माँ बनी। लेकिन बच्चा की जगह हाथ पैदा हुआ। ये WWE के इतिहास का सबसे भाड़ा मज़ाक था। मंडे नाईट रॉ के 1000 वें एपिसोड पर इसका कैमिया भी बना। #4 आर ट्रुथ और लिटिल जिम्मी

youtube-cover

जब आर ट्रुथ ने WWE के साथ करार किया तब वें कंपनी के ख़िताब के प्रबल दावेदार थे। ट्रुथ रिंग और माइक पर मजेदार थे और अपने पहले एलिमिनेशन चैम्बर पे-पर-व्यू में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दी। आर ट्रुथ US चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी जीते लेकिन जिम्मी के साथ उनकी जोड़ी के लिए उन्हें जाना जाएगा। ट्रुथ हील बने और उनके युवा दर्शकों को परेशान करने लगे। पहले वें लिटिल जिम्मी से बात करने लगे और फिर अदृश्य लिटिल जिम्मी से बातें शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने क्रिस्टिन और एज के साथ भी मजेदार सेगमेंट किये। #3 गिल्लबर्ग

youtube-cover

मंडे नाईट वॉर के समय WCW का सबसे बड़ा कार्ड था गोल्डबर्ग। रेटिंग के मामले में WCW WWE को हराने लगी तब विंस ने मामले को अपने हातों में लिया और WCW के रैसलर्स की नकल उतारने लगे। खासकर गोल्डबर्ग की। मैकमैहन अपना गिल्लबर्ग किरदार लेकर आएं। गिल्लबर्ग की एंट्री पर ही गोल्डबर्ग ला मज़ाक उड़ाने जाने लगा। वें बिलकुल गोल्डबर्ग की नकल उतारते थे। अपने करियर में वें ज्यादतर मैचेस हारे लेकिन चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच के साथ उनका मुकाबला यादगार था। #2 अरबपति टेड, नाचो मैन और द हुक्स्टर

youtube-cover

जब टेड टर्नर ने अपनी कंपनी बनाने का विचार किया तब उन्होंने विंस मैकमैहन को फ़ोन कर के बताया की वें अपनी अलग कंपनी शुरू कर रहे हैं। विंस ने पहले इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन एक बार जब WCW ने WWE ने हॉगन और सैवेज जैसे बड़े स्टार को ले लिया तब मैकमैहन के पसीने छुटने लगे। तब विंस ने टेड से अलग ढंग से लड़ने का सोचा। विंस ने टेड, सैवेज और हल्क की नकल उतारते हुए अरबपति टेड, नाचो मैन और द हुक्स्टर का किरदार बनाया। इसमें सैवेज और हॉगन को बूढ़ा दिखाया गया था। #1 डेमियन सांडौ

youtube-cover

चाहे इसे आप "इंटेलेक्चुअल सर्वाइवर ऑफ़ मासेस" कहिये या मिज का स्टंट डबल। लेकिन डेमियन सांडौ माइक पर कमाल के थे। वें एक हफ्ते तक टीवी पर नहीं आएं, लेकिन फिर भी दर्शकों के चहिते बन गए, इससे आप उनकी लोकप्रियता समझ सकते हैं। वें मजेदार थे और दर्शकों को पसंद आने लगे। इस महीने जब सांडौ को रिलीज़ किया गया तब उनकी मिली जुली प्रतिक्रिया रही। वें उन्हें WWE में और देखना चाहते थे इसके अलावा वें ये भी चाहते थे की वें दुनिया भर घूमे। विंस मैकमैहन की नकल और ऑर्टन की एंट्री थीम सांडौ के करियर के दो यादगार पल हैं। लेखक: अखिलेश, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now