द रैडिक्लज़ के बाकि सदस्यों के साथ जब सैटर्न ने अपना डेब्यू किया तब ऐसा लगा की वें कंपनी के बडे आदमी बनेंगे। सैटर्न अच्छे रैसलर थे और WWE में काफी चमके। लेकिन उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली जब उन्होंने साथी रैसलर माइक बेल्ल पर हमला किया और ये WWE मैनेजमेंट को पसंद नहीं आई। सैटर्न मोप्पी ले साथ रिश्ते में थे, मोप जिसे वें जीवित समझते थे। इसके बावजूद WWE के दर्शकों ने उन्हें चीयर किया और उन्हें बढ़ावा मिला। उन्होंने टेर्री रुंनेल्स की जगह मोप्पी को चुना जिसके कारण रेवेन ने मोप्पी को लकड़ी काटने की मशीन में फेंक दिया। इसके बाद सैटर्न ने रेवेन को अनफोरगिवें में हराया और बाद में ये गिम्मिक छोड़ दिया।
Edited by Staff Editor