कई गिममिक्स ले साथ WWE ने हद ही पार कर दी, उनमें से एक थी बीवर क्लिवेग। ये तब की बात है जब वीनस रुस्सो मुख्य लेखक थे और ये उनका आईडिया था। द हेडबँगर्स और मोष के आधे से ज्यादा सदस्य अपने पार्टनर के साथ ट्रांसफॉ करेंगे। यहाँ पर थ्रेशर चोटिल हो गए और फिर किसी को ये आईडिया सुचा। इससे WWE के इतिहास में एक मजेदार लेकिन बदनाम गिम्मिक की शुरुआत हुई। बीवर क्लिवेग अपनी माँ "मिस्सेस बीवर" ने कई दर्शकों को अनकम्फ़र्टेबल कर दिया। जिन्होंने इसे मजेदार रूपइ देखा वें इसकी तुलना WWE कार क्रैश से कर सकते हैं, लेकिन थ्रेशर के वापस आने के बाद इस आईडिया को रद्द कर दिया गया।
Edited by Staff Editor