बिग वीटो WWE के खिलौने की तरह थे, लम्बे और हट्टे-कट्टे। उनमें ताकत थी और WWE में वें नुंज़िओ के साथ वें इतालियन की भूमिका में रहे। लेकिन शायद वें कंपनी में गलत लोगों से मिल बैठे क्योंकि उन्हें जल्द ही उन्हें क्रॉस ड्रेसर का गिम्मिक दे दिया गया। लेकिन वीटो ने इस किरदार का मजा उठाना शुरू कर दिया। कई सुपरस्टार ने वीटो के साथ मैच शेड्यूल किये और दर्शकों को भी बिग वीटो को देखने में मजा आने लगा। वीटो भी दर्शकों के ज्यादा रु ब रु होने लगे जहाँ वें अपनी बैकसाइड दिखाते जिसे WWE बाद में सेंसर कर देती। जब तक कंपनी ने उन्हें रिलीज़ नहीं किया, तब तक वें क्रॉस ड्रेसर की भूमिका में थे।
Edited by Staff Editor