गोल्डस्ट को "द बिज़्ज़ाइर वन" कहा जाता है क्योंकि 90 के दशक में वें अपने चरम पर थे। गोल्डस्ट अपने विरोधी के ऊपर माइंड गेम खेलते थे और कई अगल अगल हतकंडे अपनाते थे। बाद में गोल्डस्ट की पत्नी टेरी रुंनेल्स ने मर्लिन बनकर गोल्डस्ट का साथ दिया। लेकिन फिर दोनों अलग हो गए और गोल्डस्ट लूना वच्चों को अपने ज़िन्दगी में लेकर आएं और यहाँ से उनका नया ट्रांसफॉर्मेशन शुरू हुआ। इसके बाद वें कई सुपरस्टार्स की नकल उतार कर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश करने लगे, जिसमें उन्होंने उनके पिता डस्टी रोड्स की भी नकल उतारी। उस समय वें बुकर टी के साथ कई यादगार पलों का भी हिस्सा बने।
Edited by Staff Editor