मार्क हेनरी के "हॉल ऑफ़ पैन" के पहले दर्शक उन्हें "सेक्सुअल चॉकलेट" के नाम से जानते थे। पहले वें नेशन ऑफ़ डेमोनिअश के साथ जुडे और बाद में डी'लो ब्राउन के साथ। लेकिन जेफ़ जर्रेट के खिलाफ यूरोपियन और IC मैच के समय वें डी'लो पर टर्न हुए और सबके सामने ये ज़ाहिर किया कि वें सेक्स एडिक्ट हैं। इसके बाद वें सेक्स थेरेपी सेशन में हिस्सा लेने लगे। एल काफी बदनाम स्टोरीलाइन ये थी जब मार्क हेनरी और मए यंग रिश्ते में जुड़ गए और मए यंग हेनरी के बच्चे की माँ बनी। लेकिन बच्चा की जगह हाथ पैदा हुआ। ये WWE के इतिहास का सबसे भाड़ा मज़ाक था। मंडे नाईट रॉ के 1000 वें एपिसोड पर इसका कैमिया भी बना।
Edited by Staff Editor