मंडे नाईट वॉर के समय WCW का सबसे बड़ा कार्ड था गोल्डबर्ग। रेटिंग के मामले में WCW WWE को हराने लगी तब विंस ने मामले को अपने हातों में लिया और WCW के रैसलर्स की नकल उतारने लगे। खासकर गोल्डबर्ग की। मैकमैहन अपना गिल्लबर्ग किरदार लेकर आएं। गिल्लबर्ग की एंट्री पर ही गोल्डबर्ग ला मज़ाक उड़ाने जाने लगा। वें बिलकुल गोल्डबर्ग की नकल उतारते थे। अपने करियर में वें ज्यादतर मैचेस हारे लेकिन चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच के साथ उनका मुकाबला यादगार था।
Edited by Staff Editor