जब टेड टर्नर ने अपनी कंपनी बनाने का विचार किया तब उन्होंने विंस मैकमैहन को फ़ोन कर के बताया की वें अपनी अलग कंपनी शुरू कर रहे हैं। विंस ने पहले इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन एक बार जब WCW ने WWE ने हॉगन और सैवेज जैसे बड़े स्टार को ले लिया तब मैकमैहन के पसीने छुटने लगे। तब विंस ने टेड से अलग ढंग से लड़ने का सोचा। विंस ने टेड, सैवेज और हल्क की नकल उतारते हुए अरबपति टेड, नाचो मैन और द हुक्स्टर का किरदार बनाया। इसमें सैवेज और हॉगन को बूढ़ा दिखाया गया था।
Edited by Staff Editor