WWE द्वारा रिलीज किए गए सभी 10 सुपरस्टार्स के बारे में पूरी जानकारी और कंपनी में रहते हुए उन्होंने कब और कौनसी चैंपियनशिप जीती

समोआ जो और आइकॉनिक्स
समोआ जो और आइकॉनिक्स

3 & 4- पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस द आइकॉनिक्स (बिली के & पेय्टन रॉयस)

द आइकॉनिक्स
द आइकॉनिक्स

द आइकॉनिक्स ने अक्टूबर 2016 में WWE NXT टेलीविजन पर अपना डेब्यू किया था और साल 2018 में उन्होंने SmackDown में डेब्यू किया। इसके बाद इस टीम ने WrestleMania 35 में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था।

2020 WWE ड्राफ्ट में जब इस टीम को अलग कर दिया गया तो ऐसा लगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और आखिरकार, पेय्टन रॉयस और बिली के को रिलीज कर दिया गया।

5- चेल्सी ग्रीन

चेल्सी ग्रीन
चेल्सी ग्रीन

चेल्सी ग्रीन ने साल 2018 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। आपको बता दें, NXT में पहले ही मैच में चेल्सी की कलाई टूट गई थी। यही नहीं, चेल्सी ग्रीन ने SmackDown में भी अपने डेब्यू मैच में अपनी कलाई तुड़वा ली थी।

आपको बता दें, ग्रीन ने नंवबर 2020 में WWE के साथ नया 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हालांकि, यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही चेल्सी ग्रीन को रिलीज कर दिया गया है।

Quick Links