Ad
Ad
वैसे इस समय पंक WWE का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन एक समय पर थे। उनके घर की बात करें तो उनके नाम शिकागो में $2.15 मिलियन का कोंडो है जिसमें 5 कस्टमाइज्ड बैडरूम हैं। इसके अलावा उनके घर मे मूवी थिएटर रूम, घर फ्लोर और वाइन सेलर भी मौजूद है। पंक ने ये कोंडो साल 2010 में खरीदा था। पंक का ये कोंडो सभी आधुनिक सुविधाओं से भरा हुआ है। पंक को टैटू से लगाव है और इसलिए उन्होंने पहली मंजिल पर टैटू स्टूडियो बनवाया है।
Edited by Staff Editor