Ad
ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन ने अपना घर कनेक्टिकट के वेस्टन में बनाया है। इस आलीशान महल को घर कहना इसे कम आंकना होगा। कनेक्टिकट में घर होने के वजह से दोनों जल्द ही WWE हैडकार्टर्स पहुंच जाते हैं। वैसे दोनों अपना अधिकतर समय सफर में बिताते हैं। इनका घर विंस मैकमैहन के घर जैसा ही है। इस घर में दोनों के बच्चे औरोरा, वॉघन और मर्फी भी रहते हैं। उनका घर विशाल है और इसमें बाहर की ओर एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है।
Edited by Staff Editor