Ad
अगर आप दुनिया के सबसे बड़े रैसलिंग बिज़नेस के मालिक हैं तो आपके पास आलीशान घर होना ही चाहिए। विंस मैकमैहन के पास भी ऐसा ही शानदार बंगला है। विंस मैकमैहन भी हंटर और स्टेफ़नी के पास में कनेक्टिकट के वेस्टन में रहते हैं। कनेक्टिकट में घर होने के कारण विंस मैकमैहन WWE हैडकार्टर्स आसानी से आना जाना कर सकते हैं। विंस का घर लगभग हंटर के घर जैसा ही है। उनके घर मे बाद ड्राइव वे, पूल, गार्डन और भी बहुत सी चीजें हैं। इतना ही नहीं प्राइवेसी के लिए उन्होंने आस पास की जगह भी खरीद ली है।
Edited by Staff Editor