अगर ऐसा कहा जाये कि समरस्लैम में नई बेल्टों के अनावरण पर दर्शकों ने ख़राब प्रतिक्रिया दी, तो इसे कुछ छुपाना कहा जाएगा। यहाँ तक की सैथ रॉलिन्स ने ट्विटर के माध्यम से ब्रुकलिन के दर्शकों को चेताया। इसका असर इतना हुआ की दर्शकों ने समरस्लैम ने सैथ रॉलिन्स और फिन बलोर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप की चैंट शुरू कर दी।
इससे हमें WWE के इतिहास के अबतक के सबसे खराब चैंपियनशिप बेल्ट्स ध्यान में आएं। इसलिए यहाँ पर हम WWE इतिहास के अबतक के 10 सबसे खराब बेल्ट्स पर चर्चा करते हैं। क्या WWE का यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को इसमें जगह मिलेगी?
10: WWE डिवास चैंपियनशिप
लिस्ट की शुरुआत हम बदनाम "बटरफ्लाई" बेल्ट से करते हैं। इसका इस्तेमाल 8 सालों तक किया गया और इसलिए ये सबसे ज्यादा नफरत किया जानेवाला बेल्ट था। पहले दिन से ही इस बेल्ट से सभी नफरत करने लगे थे। ये गुलाबी रंग का था जिसपर डिवास लिखा गया था।
हालांकि पेज और निक्की बेल्ला जैसे स्टार्स ने इस बेल्ट को जीता था, ये बेल्ट WWE का वो समय दिखता है जब WWE महिला रैसलिंग को ज्यादा अहमियत नहीं दिया करती थी। उस दौर में महिलाओं की काबिलियत के बदले उनकी खूबसूरती पर ज्यादा जोर दिया जाता था।