Ad
लिस्ट का दूसरा घूमता हुआ ख़िताब। इससे हमें मालुम होता है कि अग्रेशन एरा के समय WWE को घुमते हुए बेल्ट्स में कितनी दिलचस्पी थी। ये आईडिया विन्सेन्ट कैनेडी मैकमैहन का था। इन्होंने ने ही मे यंग की कहानी बनाई जिसने एक हाथ को जन्म दिया। ये बेल्ट सीना की घूमती हुई बेल्ट का नया रूप था और यहाँ पर WWE जे लोगो की जगह एज का रेटेड आर लोगो था। दिखने में ये बेल्ट बिल्कुल ख़राब था और इस तरह के बेल्ट की बिल्कुल कदर नहीं की जाती थी। मेरे कहने का मतलब है कि इस बेल्ट पर WWE का लोगो ही नहीं था।
Edited by Staff Editor