Ad
यहाँ पर एक और घूमती हुई ख़िताब देखकर अब कोई चौंकेगा नहीं। ये बेल्ट सीना पर अच्छी लगती थी और वहीँ बाकियों पर ख़राब लगती थी। यहाँ पर सीना के WWE चैंपियनशिप बेल्ट के उल्ट पूरा US प्लेट घूमता था। बेल्ट खिलौने की तरह थी और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के योग्य नहीं थी। ऑरलैंडो जॉर्डन का हम एक चीज़ के लिए शुक्रिया कर सकते हैं। उन्होंने सीना के US ख़िताब जीतने पर इसे कचरे में फेंक पर आग लगा दी थी।
Edited by Staff Editor