Ad
ये खिताबी बेल्ट अपनी तरह का एक बेल्ट था। जहाँ तक मुझे याद है रैसलिंग में ऐसा कोई बेल्ट नहीं है जो लाइसेंस प्लेट की तरह बना हो। भले ही ये बेल्ट थोड़े समय के लिए हो, लेकिन आज भी ड्रीमर की फोटो इस बेल्ट के साथ देखी जा सकती है और इसलिए इसे लिस्ट में जोड़ा गया है। इसका डिजाईन न्यूयॉर्क की लाइसेंस प्लेट के आधार पर बनाया गया था और ये बेहद खराब आईडिया था। इतना ही नहीं लाइसेंस प्लेट का टाइटल असली हार्डकोर बेल्ट की तरह था जिसका कोई मतलब नहीं बनता। ये अबतक की रैसलिंग की एक ख़राब बेल्ट थी।
Edited by Staff Editor