WWE में हुई 11 बड़ी घटनाएं जिन्होंने एटीट्यूड एरा की शुरुआत की

Enter caption

#8 ब्रायन पिलमैन और स्टीव ऑस्टिन सैगमेंट

youtube-cover

ब्रायन पिलमैन और स्टीव ऑस्टिन 1996 के दौरान एक लड़ाई का हिस्सा थे और उस समय ऐसा लग रहा था कि ये दोनों काफी अच्छी कहानी का हिस्सा होंगे। फैंस कुछ ऐसा चाहते थे जिसमें काफी दम हो और कंपनी ने उन्हें निराश नहीं किया। इस कहानी के दौरान स्टीव ऑस्टिन ने ब्रायन पिलमैन के घर में घुसने की कोशिश की और उसमें कामयाब भी रहे जिसकी वजह से एक अलग से सैगमेंट की शुरुआत हुई।

दरअसल जैसे ही स्टीव घर में घुसे ब्रायन ने उनपर अपनी बंदूक तान दी और फिर एक ब्लैकआउट के दौरान गोली की आवाज़ आई। ये सैगमेंट नेटवर्क को नहीं पसंद आया जबकि फैंस ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की।


#7 सनी और सेबल आई-कैंडी (मनमोहक) बन गईं

Image result for wwe sunny 1996

सनी और सेबल दो ऐसी महिला रैसलर्स हैं जिन्हें काफी टीवी टाइम मिला और उस दौरान उन्हें सिर्फ किसी ऐसी कहानी का हिस्सा होना होता था जिसमें वो फैंस का मनोरंजन करने के साथ-साथ रेगुलर क्लोथ्स की जगह कुछ और पहन सकें। इन दोनों ने अपने काम और नाम से काफी अच्छी पहचान पाई जो कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के बराबर थी।

Quick Links