WWE में हुई 11 बड़ी घटनाएं जिन्होंने एटीट्यूड एरा की शुरुआत की

Enter caption

#4 ऑस्टिन 3:16

Ad
youtube-cover
Ad

1996 के किंग ऑफ़ द रिंग फाइनल में जेक द स्नेक रॉबर्ट्स को हराकर जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपनी स्पीच दी, वो आज भी आइकोनिक है। वो एक ऐसे रैसलर के तौर पर जाने जाते रहे जो कि एंटी-हीरो था, लेकिन उनका गिमिक और उसको प्रदर्शित करने का तरीका इतना ज़बरदस्त था कि वो आज भी फैंस के काफी प्रिय हैं। उनकी थीम म्यूज़िक बजते ही फैंस ये जानते हैं कि कुछ ज़बरदस्त होने वाला है।


#3 विंस मैकमैहन और विंस रूसो ने क्रैश टीवी के लिए एक साझेदारी की

विंस मैकमैहन और विंस रूसो ने एक साथ काम किया और क्रैश टीवी के तहत फैंस को ज़बरदस्त मनोरंजन दिया। इसके तहत छोटे मैच, हैरान करने वाले काम और बैकस्टेज इंटरव्यू टीवी पर होते थे और फैंस इसका आनंद लेते थे। इस तरह के काम ने ना सिर्फ कंपनी बल्कि बिज़नेस को फायदा पहुंचाया। अगर आप एटीट्यूड एरा की तरफ ध्यान देंगे तो ये पाएंगे कि उस समय ऐसा ही होता था, जिसकी वजह से हमें काफी अच्छा काम देखने को मिला।

विंस रूसो ने 1999 में कंपनी छोड़कर WCW का रुख किया, लेकिन वहां उनके काम ने कोई ख़ास परिणाम नहीं दिए।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications