आपने इन बड़े WWE सुपरस्टार्स को हमेशा रिंग में एक-दूसरे के साथ लड़ते हुए देखा होगा। इन स्टार्स को दुनिया में लगभग सभी लोग जानते हैं। लेकिन कभी-कभी ये स्टार्स सब कुछ भूलकर ऐसे काम कर देते हैं जिससे वो अख़बारों की सुर्खियां बन जाते हैं। तेजी से गाड़ी चलाना और कभी किसी की पिटाई कर देना, और ऐसे कुछ अपराधों के लिए इन सुपरस्टार्स को कभी-कभी जेल की हवा भी खानी पड़ती है। हम आपके लिए लाये हैं ऐसे ही कुछ WWE सुपरस्टार्स की जेल में फोटो।
#15 बिग शो
बिग शो को दिसंबर 1998 में मेम्फिस पुलिस द्वारा इस आरोप में गिरफ्तार किया गया था की उन्होने खुदकों एक मोटेल की महिला कर्मचारी के सामने निर्वस्त्र कर लिया था। बाद में उनसे ये आरोप हट गए।
#14 जिमी उसो
जोनाथन सोलोफा फाटु को जिमी उसो के नाम से भी जाना जाता है। उन्हे एक बार खराब ड्राइविंग के चलते मार्च 2013 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हे 500 डॉलर का मुचलका भी देना पड़ा।
#13 स्कॉट हॉल
रेसलर स्कॉट हॉल को इसलिए गिरफ्तार किया जब कथित रूप से उन्होने अपनी गिर्लफ्रेंड को मारा था। WWE में रेज़र रोमन के नाम से जाने वाले रेसलर को घरेलू हिंसा के आरोप में पकड़ा गया। इससे पहले हॉल ने 1983 में उन्हे दूसरे दर्जे के मर्डर के लिए भी गिरफ्तार किया गया। एविडेन्स की कमी के कारण उनसे ये आरोप हट गए। लेकिन ESPN की एक डॉक्युमेंट्री में उन्होने माना की उनसे हत्या हुई थी।
#12 एक्स-पैक
शॉन वॉल्टमन उर्फ एक्स-पैक को सेंट पीटर्सबर्ग में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हे 2150 डॉलर की निजी मुचलके का बॉन्ड भी भरना पड़ा।
#11 आंद्रे द जाईंट
कथित रूप से कैमरामैन से बुरा बर्ताव करने के आरोप में 540 पाउंड के इस पहलवान को लिन काउंटी, लोवा पुलिस द्वारा पकड़ा गया। यह घटना अगस्त 1989 की है।
#10 लीटा
WWE की पूर्व डीवा एमी डुमस उर्फ लीटा को लिमिट से ऊपर गाड़ी चलाने के आरोप में ऑगस्टा में पकड़ा गया। उनके ऊपर फर्जी लाइसेन्स के साथ गाड़ी चलाने का आरोप भी लगा।
#9 कर्ट एंगल
कर्ट-एंगल को कई बार एल्कोहल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। 2007 में उन्हे गिरफ्तार किया गया। उन्हे 2011 में दुबारा गिरफ्तार किया गया। उनपे आरोप लगे की वो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। उन्हे 6 सालों में 4 बार एल्कोहल संबंधी कारणो से गिरफ्तार किया गया।
#8 एडी गरेरो
मौत से पहले एडी गरेरो को नवंबर 2001 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्हे इस कारण नशा-संबंधी कोर्स भी जॉइन करने पड़े।
#7 बूकर टी
बूकर टी का असली नाम बूकर टीओ हफमन है। उन्हे 1987 में कई वेंडी रेस्टोरेंट में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बूकर टी को इसलिए 19 महीने जेल भी रहना पड़ा।
#6 ब्रोक लेसनर
ब्रोक लेसनर को 2001 में स्टेरोइड्स के गैर-कानूनी सेवन के कारण गिरफ्तार किया गया। ब्रोक ने अपने ऊपर से सभी आरोप हटा दिये। क्योंकि टेस्ट में स्टेरोइड्स की कोई पुष्टि नहीं हुई।
#5 क्रिस जैरीको
क्रिस जैरीको को उनके साथी हरीकेन को एक टैक्सी में विवाद करने लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इसलिए बुलाया गया क्योंकि दोनों कथित तौर से काफी हंगामा कर रहे थे।
#4 जेफ हार्डी
WWE के पूर्व चैम्पियन जेफ हार्डी को ड्रग्स एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनके ऊपर 8 सितंबर 2011 को 125,000 डॉलर की बेल रखी गई। बाद में वो दस दिन जेल में रहे। और उन्होने 100,000 डॉलर का फाइन भी दिया।
#3 रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर को 2005 में तेजी से कार चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनपे लोगों को नुकसान पहुंचाने के आरोप भी लगे। किसी व्यक्ति ने कहा की रिक ने उन्हे जान से मारने की भी धमकी दी।
#2 शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स को भी जेल जाना पड़ा। लेकिन आजतक साफ नहीं हुआ है की उन्हे क्यों गिरफ्तार किया गया था।
#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
गिरफ्तार होने वाले स्टार्स में से सबसे बड़ा स्टार है स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। उन्हे घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ऐसे आरोप भी लगे की ऑस्टिन ने कई बार अपनी पत्नी की पिटाई करी थी। लेखक- स्नेहरथा, अनुवादक- नितीश उनियाल