WWE डे 1 (Day 1) पीपीवी काफी नजदीक आ चुका है और इस पीपीवी के आयोजन में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया हैं। बता दें, Day 1 का आयोजन 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है और इस पीपीवी के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।वहीं, WWE चैंपियन बिग ई को फेटल 4वे मैच में सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इसके अलावा इस पीपीवी के लिए Raw विमेंस चैंपियनशिप और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच की भी घोषणा की जा चुकी है। यह देखना रोचक होगा कि कौन-कौन से चैंपियंस इस पीपीवी में अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 2 ऐसे चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जो कि Day 1 में अपना टाइटल हार सकते हैं और 2 जो रिटेन कर सकते हैं।1- WWE Day 1 में द उसोज SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप हार सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 में द उसोज को न्यू डे (किंग वुड्स & कोफी किंग्सटन) के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। इस फ्यूड के दौरान न्यू डे ने द उसोज पर काफी दबदबा बनाया है और न्यू डे पिछले कुछ हफ्तों में दो बार टैग टीम मैच में द उसोज को पिन कर चुकी है। इसके अलावा किंग वुड्स ने सिंगल्स मैच में भी जे उसो को हराया था। View this post on Instagram Instagram Postयही कारण है कि Day 1 में न्यू डे द्वारा द उसोज को हराकर नया SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने की संभावना बढ़ गई है। वैसे भी, किंग वुड्स को KOTR टूर्नामेंट जीतने के बाद से ही बड़ा पुश दिया गया है इसलिए ऐसा लग रहा है कि Day 1 में होने जा रहे मैच में वो अपनी टीम को जीत दिलाते हुए SmackDown टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर सकते हैं।