WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) में Day1 पीपीवी से जुड़े कई दिलचस्प मैच और रोचक सैगमेंट्स भी देखने को मिले। शो की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने अगले पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने का दावा ठोका, लेकिन इसके लिए उन्हें 3 अलग-अलग चुनौतियों से गुजरना पड़ा।WWE@WWE.@The305MVP lets the @WWEUniverse know to always expect greatness with @fightbobby and promises #WWEDay1 will be no different. #WWERaw10:34 AM · Dec 14, 202130265.@The305MVP lets the @WWEUniverse know to always expect greatness with @fightbobby and promises #WWEDay1 will be no different. #WWERaw https://t.co/dj25uVnxNTइसके अलावा बैकी लिंच के अगले बड़े मैच का ऐलान भी हो गया है और साथ ही मरीस ने अपने ही पति द मिज़ को जोरदार थप्पड़ भी मारा। Raw में WWE के कई मौजूदा चैंपियंस परफॉर्म करते हुए नजर आए, जिनमें से कुछ को बहुत मजबूत दिखाया गया, लेकिन कुछ चैंपियन रेसलर्स फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र नहीं बन पाए।इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 2 मौजूदा चैंपियंस के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें इस हफ्ते Raw में पिन के जरिए हार झेलनी पड़ी और 2 ऐसे सुपरस्टार्स जिन्होंने बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया।WWE चैंपियन बिग ई - पिन होना पड़ाWWE@WWELASHLEY DID IT!@fightbobby, against all odds, is going to #WWEDay1!The #WWEChampionship Match will now be a #Fatal4Way!!!#WWERaw9:31 AM · Dec 14, 20211129221LASHLEY DID IT!@fightbobby, against all odds, is going to #WWEDay1!The #WWEChampionship Match will now be a #Fatal4Way!!!#WWERaw https://t.co/qygrOEDHSzजैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस हफ्ते Raw की शुरुआत बॉबी लैश्ले के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच में जगह दिए जाने की मांग की। मगर उनके सामने शर्त रखी गई कि चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए उन्हें एक ही Raw में बिग ई, केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस को हराना होगा।पहले लैश्ले ने ओवेंस को हर्ट लॉक लगाकर सबमिशन से जीत प्राप्त की। वहीं रॉलिंस और लैश्ले मैच में ओवेंस ने दखल दिया, जिससे रॉलिंस को DQ से जीत मिलने वाली थी मगर तभी एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने बाहर आकर दोबारा मैच को शुरू करवाया, जिसके बाद रॉलिंस को हार झेलनी पड़ी। लैश्ले के सामने आखिरी चुनौती बिग ई की रही। मैच के दौरान रॉलिंस और ओवेंस का दखल भी देखा गया, लेकिन अंत में लैश्ले ने बिग ई को स्पीयर दिया और उसके बाद पिन करते हुए जीत अपने नाम की।