WWE हो या कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन, जिसमें एक रेसलर का करियर शुरू होता है तो उसका अंत भी निश्चित है। रिक फ्लेयर (Ric Flair), जैरी लॉलर (Jerry Lawler) और स्टिंग (Sting) समेत कई ऐसे दिग्गज प्रो रेसलर्स हैं, जिन्होंने 60 साल की उम्र के बाद भी रेसलिंग करनी जारी रखी थी।मगर कोई रेसलर चाहे कितनी भी उम्र तक रेसलिंग क्यों ना करता रहे, कभी ना कभी उस करियर का अंत जरूर होता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कुछ रेसलर्स ने ज्यादा उम्र में भी रेसलिंग जारी रखी, वहीं टाइसन किड और जेसन जॉर्डन समेत कुछ रेसलर्स ऐसे भी रहे, जिन्हें बहुत छोटी उम्र में रिटायर होना पड़ा।ऐसा भी जरूरी नहीं कि हर एक सुपरस्टार का करियर एक शानदार और यादगार जीत के साथ समाप्त हो, क्योंकि बड़े-बड़े दिग्गजों को भी अपने रिटायरमेंट मैचों में हार झेलते देखा गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अपने रिटायरमेंट मैच में जीत मिली और 2 जिन्हें हार मिली।WWE दिग्गज कर्ट एंगल - हार मिलीWrestling Observer@WONF4WKurt Angle to have farewell match at WrestleMania 35 dlvr.it/R0f3g98:36 AM · Mar 12, 20194411Kurt Angle to have farewell match at WrestleMania 35 dlvr.it/R0f3g9 https://t.co/NuylkikpDSकर्ट एंगल ने 1996 ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद WWE को जॉइन किया था। कुछ साल तक बहुत कड़ी ट्रेनिंग की और आखिरकार 1999 में उन्होंने मेन रोस्टर पर अपना डेब्यू किया। कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा भी एंगल ने अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल कीं।उन्होंने साल 2018 के दिसंबर महीने में रिटायरमेंट के संकेत दिए। उस समय कहा गया कि एंगल अपने सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ना चाहते थे, मगर विंस मैकमैहन ने अलग प्लान तैयार किए हुए थे।NoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomKurt Angle speaks out about losing at #WWE #Wrestlemania 35 nodq.com/news/557261455…8:43 AM · Apr 14, 201954Kurt Angle speaks out about losing at #WWE #Wrestlemania 35 nodq.com/news/557261455… https://t.co/OiIinF4TAOउन्हें हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ आखिरी मैच दिया गया, जो एक ऐसा फैसला रहा जिसकी खूब आलोचना की गई। WrestleMania 35 में एंगल vs कॉर्बिन मैच हुआ, जिसकी समयसीमा को उम्मीद से बेहद कम रखा गया, वहीं बेहद चौंकाने वाली बात ये रही कि इसमें कॉर्बिन विजयी रहे थे।