WWE 205 Live रिजल्ट्स: 4 अप्रैल 2017

wwe cover image

स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। अकीरा टोजावा और ब्रायन केंड्रिक की दुश्मनी जारी रही। आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के लिए जिसमें शामिल हुए ऑस्टिन एरीज, मुस्तफा अली, जैक गैलेहर और टीजे पर्किन्स। इसके अलावा एक अन्य मुक़ाबले में रिच स्वान और ओनी लोर्कन आमने सामने आए।

Ad

205 Live के सभी मैचों के नतीजे:

अकीरा टोजावा Vs ब्रायन केंड्रिक

20170404_205_tozawakendrick--af6d06c5e2b36dc242b0243a9f78c747

205 Live में इस समय ब्रायन केंड्रिक और अकीरा टोजावा के बीच की दुश्मनी काफी चर्चा में चल रही है। इस हफ्ते एक बार फिर यह दोनों आमने सामने आए। मैच की शुरुआत से ब्रायन केंड्रिक ने हील टैक्टिक अकीरा टोजावा के ऊपर आजमाने की कोशिश की, लेकिन जापानी सुपरस्टार ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और अंत में पिनफॉल के जरिए जीत दर्ज की।

अकीरा टोजावा ने ब्रायन केंड्रिक को हराया

# रिच स्वान Vs ओनी लोर्कन

20170404_205_swannlorcan--758f5310425f962ed098e1adbe60da78

NXT सुपरस्टार ओनी लोर्कन ने क्रूजरवेट डिवीजन में डैब्यू किया और रिच स्वान को दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं। मैच में ज़्यादातर समय तक उन्होंने डोमिनेट किया। हालांकि मैच के अंतिम समय में स्वान ने लोर्कन को फोनिक्स स्प्लैश देकर जीत दर्ज की। मैच के बाद स्वान ने कहा कि नेओम डार को कहा कि उनकी गर्ल फ्रेंड एलिशा फॉक्स को सारे गिफ्ट वो भेज रहे थे।

रिच स्वान ने ओनी लोर्कन को हराया

# ऑस्टिन एरीज Vs जैक गैलहर Vs टीजे पर्किन्स Vs मुस्तफा अली

20170404_205_fatal4way--7f31b275541e743807fdf7b1c58eaff5

मैच में सबसे ज्यादा दबदबा पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन टीजे पर्किन्स ने रखा और बाकी सुपरस्टार्स बैकफुट पर ही नज़र आए। एरीज और गैलहर ने मिलकर मुस्तफा अली और टीजे पर्किन्स को गिरा दिया। हालांकि जल्द ही मैच में काफी केओस मच गया और अंत में एरीज ने पर्किन्स को डिस्कस फाइवआर्म देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद एरीज और नेविल एक दूसरे के आमने सामने आए।

ऑस्टिन एरीज क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications