# ऑस्टिन एरीज Vs जैक गैलहर Vs टीजे पर्किन्स Vs मुस्तफा अली
Ad
मैच में सबसे ज्यादा दबदबा पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन टीजे पर्किन्स ने रखा और बाकी सुपरस्टार्स बैकफुट पर ही नज़र आए। एरीज और गैलहर ने मिलकर मुस्तफा अली और टीजे पर्किन्स को गिरा दिया। हालांकि जल्द ही मैच में काफी केओस मच गया और अंत में एरीज ने पर्किन्स को डिस्कस फाइवआर्म देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद एरीज और नेविल एक दूसरे के आमने सामने आए।
ऑस्टिन एरीज क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने
Edited by Staff Editor