WWE में भारतीय सुपरस्टार ने लगभग 5 महीने बाद की धमाकेदार वापसी, फेमस सुपरस्टार के खिलाफ मिली करारी हार

WWE के भारतीय सुपरस्टार ने 205 Live में लंबे समय बाद की वापसी
WWE के भारतीय सुपरस्टार ने 205 Live में लंबे समय बाद की वापसी

WWE 205 Live में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के कज़िन ब्रदर सोलो सकोआ (Solo Sikoa) ने अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा और इस बीच भारतीय सुपरस्टार गुरु राज (Guru Raaj) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। गुरु राज को लेकर लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Ad
Ad

शो की शुरुआत अमारी मिलर और लैश लैजेंड के मैच से हुई। लैजेंड अपना 205 Live डेब्यू कर रहे थे, जिसमें उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। सोलो सकोआ का सामना मलिक ब्लेड से हुआ, जिसमें सुपरकिक्स, ड्रॉपकिक्स और स्पिनिंग हील किक ने भी इस मैच को दिलचस्प बना दिया था। ब्लेड ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में जीत सकोआ की हुई। सिकोआ की विनिंग स्ट्रीक अभी भी जारी है।

WWE 205 Live में गुरु राज का शानदार प्रदर्शन

WWE 205 Live के इस हफ्ते के एपिसोड में भारतीय सुपरस्टार गुरु राज का भी धमाकेदार मुकाबला हुआ। उनकी भिड़ंत आंद्रे चेज़ से हुई और इस मुकाबले में कई बेहतरीन हाई-फ्लाइंग मूव्स देखने को मिले। चेज़ ने सबमिशन मूव भी लगाया, लेकिन भारतीय रेसलर उससे बच निकले।

इस बीच गुरु राज की ओर से लगाए शानदार किक्स भी बड़े आकर्षण का केंद्र बने, लेकिन अंत में फेस-फर्स्ट लगाने के बाद चेज़ ने अपनी जीत सुनिश्चित की। आपको याद दिला दें कि 205 Live में राज ने अपना पिछला मैच इस साल जुलाई के महीने में लड़ा, जिसमें उन्हें एशर हेल के खिलाफ हार मिली थी।

Ad

कुछ महीने पूर्व उन्हें हाथ में चोट आई थी, जिसकी वजह से उन्हें काफी समय तक रिंग से दूर रहना पड़ा। अब करीब 5 महीने बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभको को प्रभावित किया है। आपको याद दिला दें कि राज ने 205 Live पर अपना डेब्यू इसी साल जून के महीने में किया, जिसमें उन्हें आंद्रे चेज़ ने हराया था।

भारतीय रेसलर्स को इससे पहले कभी हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाते नहीं देखा गया है, लेकिन गुरु राज ने भारत के युवा रेसलर्स के लिए नए मानक तय कर दिए हैं। अगर उन्होंने ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा तो संभव ही भविष्य में मेन रोस्टर के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभर सकते हैं।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications