स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में अच्छे मैच देखने को मिले, तो साथ में ही जापानी सुपरस्टार अकीरा तोज़वाना ने 205 लाइव में डैब्यू किया। इसके अलावा आज का मेन इवेंट हुए क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल और नाओम ड़ार की टीम का जैक गैलेहर और सेड्रिक एलेक्जेंडर के बीच। एक अन्य मैच में टोनी नीस का सामना लिंस डोराडो से हुआ। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे:
1- टोनी नीस vs लिंस डोराडो
पिछले हफ्ते 205 लाइव में हमने देखा था कि कैसे टीजे पर्किन्स से हारने के बाद टोनी नीस ने उनके ऊपर हमला कर दिया था। इस हफ्ते भी लूचा स्टार लिंस डोराडो ने शुरुआत में नीस के ऊपर दबाव बनाया, लेकिन जल्द ही नीस ने वापसी की और डोराडो को मात दी। मैच के बाद नीस ने डोराडो पर हमला जारी रखा, लेकिन टीजे पर्किन्स ने आकर डोराडो को बचाया।
टोनी नीस ने लिंस डोराडो को हराया
अकीरा तोज़वान vs एरोन सोलो
मैच के दौरान ब्रायन केंड्रिक कमेंट्री पर मौजूद थे। अकीरा ने अपने पहले ही मैच में दबदबा दिखाया और मानों पूरे डिवीजन को एक चुनौती दें दी हो कि वो यहाँ क्या करने आए है। अकीरा ने अपने विरोधी को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और अंत में स्नैप सुपेल्क्स देकर मैच अपने नाम किया। अकीरा तोज़वाना ने एरोन सोलो को हराया
नेविल और नाओम ड़ार vs सेड्रिक एलेक्जेंडर और जैक गैलेहर
शुरुआती सैग्मेंट में रिच स्वान के चोटिल होने के कारण इस मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर का साथ दिया जैक गैलेहर ने। शुरुआत में नाओम ड़ार और नेविल ने मिलकर जैक गैलेहर पर जमकर हमला किया और मैच में दबदबा बनाए रखा, लेकिन ड़ार के जबर्दस्ती खुद को टैग करने के चक्कर में नेविल गुस्से में आ गए उयर जब ड़ार को टैग करना था, तो नेविल वहाँ से चले गए। इस बात का फायदा उठाते हुए सेड्रिक ने अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। जैक गैलेहर और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने नेविल और नाओम ड़ार को हराया