नेविल और नाओम ड़ार vs सेड्रिक एलेक्जेंडर और जैक गैलेहर
शुरुआती सैग्मेंट में रिच स्वान के चोटिल होने के कारण इस मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर का साथ दिया जैक गैलेहर ने। शुरुआत में नाओम ड़ार और नेविल ने मिलकर जैक गैलेहर पर जमकर हमला किया और मैच में दबदबा बनाए रखा, लेकिन ड़ार के जबर्दस्ती खुद को टैग करने के चक्कर में नेविल गुस्से में आ गए उयर जब ड़ार को टैग करना था, तो नेविल वहाँ से चले गए। इस बात का फायदा उठाते हुए सेड्रिक ने अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। जैक गैलेहर और सेड्रिक एलेक्जेंडर ने नेविल और नाओम ड़ार को हराया
Edited by Staff Editor