स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। इस हफ्ते एलिशा फॉक्स और नेओम डार के रिश्ते में नया मोड देखने को मिला। आज का मेन इवेंट हुआ रिच स्वान और नेओम डार के बीच। इसके अलावा एक अन्य मुक़ाबले में ड्रू गुलक और मुस्तफा अली आमने सामने आए। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे
टीजे पर्किन्स Vs लिंस डोराडो
रॉ में ऑस्टिन एरीज के खिलाफ हारने के बावजूद टीजे पर्किन्स ने 205 लाइव में जबरदस्त वापसी करते हुए लिंस डोराडो के साथ एक शानदार मैच लड़ा। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन देखने लायक था, लेकिन अंत में अपना फिनिशिंग मूव नीबार देकर सबमिशन के जरिए मैच अपने नाम किया। टीजे पर्किन्स ने लिंस डोराडो को हराया
ड्रू गुलक Vs मुस्तफा अली
WWE 205 लाइव में गुलक की वजह से मुस्तफा अली को दो मैच गंवाने पड़े, लेकिन इस हफ्ते उनके पास गुलक से बदला लेने का अच्छा मौका था। हालांकि ड्रू गुलक ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मुस्तफा अली को पिनफॉल के जरिए हराया। ड्रू गुलक ने मुस्तफा अली को हराया
नेओम डार Vs रिच स्वॉन
पूर्व क्रूजरवेट चैम्पियन रिच स्वॉन नेओम डार के बीच काफी समय से एलिशा फॉक्स को लेकर दिक्कत चल रही है। इस हफ्ते आखिरकार यह दोनों आमने सामने आए। डार की चुस्ती को देखते हुए स्वॉन ने खुद को उसी मुताबिक ढाला। डार ने इस मैच में स्वॉन के हाथ के ऊपर हमला जारी रखी और अंत में रनिंग किक के जरिए स्वॉन को पिन कर मैच अपने नाम किया। नेओम डार ने रिच स्वान को हराया