#1 ग्रेसन वॉलर vs अरी स्टर्लिंग
अगर एक्शन की बात करें तो इन दोनों ने भी इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिंग में अपने काम से दोनों ने विरोधी को चित करने का प्रयास किया। एक तरफ रिंग के किनारे से वॉलर ने अटैक किया तो उसका काउंटर स्टर्लिंग ने एक साइड वॉक स्लैम से दिया। इस समय ऐसा लग रहा था जैसे स्टर्लिंग जीत जाएंगे लेकिन वॉलर एक लड़ाई के बिना ऐसा नहीं होने देने वाले थे।
इससे पहले कि स्टर्लिंग इस किकआउट से संभल पाते, वॉलर ने स्टर्लिंग को एक पंच हिट कर दिया। इस पंच के बाद ग्रेसन के पास खुद को संभालने और स्टर्लिंग को हराने का एक अच्छा मौका था। इन्होंने इस मौके को जाने नहीं दिया लेकिन स्टर्लिंग ने उनके अटैक को धत्ता बताते हुए फॉरवर्ड रोलिंग साइडवॉक स्लैम से जीत दर्ज कर ली।
Edited by मयंक मेहता