WWE 205 लाइव का मेन इवेंट मैच नेविल और टीजे पर्किंस के बीच हुआ। मैच की शुरुआत में टीजे पर्किंस ने शानदार मूव्स दिखाए और नेविल पर बढ़त बनाकर रखी। टीजे ने नेविल को पिन करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। नेविल ने शानदार वापसी करते हुए टॉप टर्नबकल से टीजे को सुपरप्लैक्स दिया और मैच को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor