स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। इस हफ्ते अकीरा टोजावा और टोनी नीस का मैच हुआ। आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर ऑस्टिन एरीज और टीजे पर्किन्स के बीच। इसके अलावा एक अन्य मुक़ाबले में आरिया डेवारी का मैच हुआ मुस्तफा अली के साथ। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे
# अकीरा टोजावा Vs टोनी नीस
1 / 3
NEXT
Published 19 Apr 2017, 11:28 IST