WWE 205 Live रिजल्ट्स: 18 अप्रैल 2017

20170418_205_toz--edb4d5ee67d6b515a45721155f589a61

स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में हमें 3 शानदार मैच देखने को मिले। इस हफ्ते अकीरा टोजावा और टोनी नीस का मैच हुआ। आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर ऑस्टिन एरीज और टीजे पर्किन्स के बीच। इसके अलावा एक अन्य मुक़ाबले में आरिया डेवारी का मैच हुआ मुस्तफा अली के साथ। 205 Live के सभी मैचों के नतीजे

Ad

# अकीरा टोजावा Vs टोनी नीस

अकीरा टोजावा और टोनी नीस के बीच 205 लाइव में एक अच्छा मैच देखने को मिला, नीस ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की, लेकिन जापानी सुपरस्टार्स ने मैच में अच्छी वापसी की। हालांकि ब्रायन केंड्रिक ने मैच में दखल देने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह साजिश काम ना आई और टोजावा ने नीस को रोल अप करकर मैच अपने नाम किया। अकीरा टोजावा ने टोनी नीस को हराया

# मुस्तफा अली vs आरिया डेवारी

20170418_205_ali--36e8b10eaeb8725a32fcf0d4c2b73a03

पिछले कुछ समय से मुस्तफा अली ने 205 लाइव और मंडे नाइट रॉ में काफी प्रभावित किया है। इस हफ्ते आरिया डेवारी के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अपने मूव्स से सबको प्रभावित किया। हालांकि कब अली अपने विरोधी डेवारी को 450 स्पलैश देने की तैयारी कर रहे थे, तो ड्रू गुलेक ने उनका ध्यान भटका दिया, जिसके बाद डेवारी ने अली को हैमरलॉक लेरियट देकर मैच अपने नाम किया। आरिया डेवारी ने मुस्तफा अली को हराया

टीजे पर्किन्स vs ऑस्टिन एरीज

20170418_205_austin--a75f4223181997a77e670dda4dc063fb

टीजे पर्किन्स और ऑस्टिन एरिस के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में पकड़ बनाने की अच्छी कोशिश की और वो दोनों इसमें कामयाब भी हुए। मैच के अंतिम क्षणों में ऑस्टिन एरीज ने 5आर्म देकर मैच अपने नाम किया। हालांकि एरीज की जीत की खुशी ज्यादा देर नहीं चली और क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल ने एरीज के ऊपर हमला कर दिया, उसके बाद पर्किन्स और नेविल ने मिलकर एरीज को नीचे गिराए रखा। ऑस्टिन एरीज ने टीजे पर्किन्स को हराया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications