स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE 205 लाइव हुआ। 205 लाइव क्रूजरवेट डिवीजन का अलग शो है। जिसमें WWE के क्रूजरवेट डिवीजन के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। आज के एपिसोड में अच्छे मैच देखने को मिले, तो साथ में ही में ग्रैन मेटालिक ने 205 लाइव में आखिरकार अपना डैब्यू किया, जहां उनका सामना ड्रू गुलक से हुआ।
इसके अलावा आज का मेन इवेंट हुआ क्रूजरवेट चैम्पियन नेविल और टीजे पर्किन्स के बीच। इसके अलावा एक अन्य मैच में रिच स्वान और नेओम डार आमने सामने आए।
205 Live के सभी मैचों के नतीजे:
नेओम डार Vs रिच स्वान
1 / 3
NEXT
Published 15 Feb 2017, 11:02 IST